मुंबई 17 सितम्बर 2024 . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी 17 सितंबर 2024 को 74 साल के हो गए हैं. इस मौके पर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक, कई सेलेब्स ने बधाई दी है. सुनील शेट्टी, कंगना रनौत, थलापति विजय, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, पवन कल्याण समेत कई स्टार्स ने बधाई दी है. सुनील शेट्टी ने एक्स पर पीएम मोदी को उनके 74वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लिखा, ”हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपकी लीडरशिप हमारे देश को नई ऊंचाइयों और उपलब्धियों की ओर हमेशा ऐसे ही लेकर जाता रहे. आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के एक और साल की शुभकामनाएं.”
जैकी श्रॉफ ने भी अपने एक्स लिखा, “‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!” कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा,”महान लीडर को जन्मदिन की शुभमकामनाएं.” कंगना ने न्यूज18 चौपाल में भी पीएम मोदी जन्मदिन की बधाई देते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम बताया था.
एक्टर से पॉलिटिशियन और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बने पवन कल्याण ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने हिंदी एक लंबा मैसेज लिखा, “मेरे प्रेरणापुंज, विश्वनेता, निष्काम कर्मयोगी, अतुलित कीर्तिवंत, प्रचंड भारत के शिल्पकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई सह शुभकामनाएं. भगवान वेंकटेश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ रहें, सकुशल रहें और दीर्घायु बनें. आप इस महान भूमि के करोड़ों सपूतों की आकांक्षाओं व राष्ट्र-निष्ठा के मूर्त रुप हैं. आपके नेतृत्व में भारत वैश्विक शांति, संपन्नता और शक्ति का केंद्र-बिंदु है.”
पवन कल्याण ने आगे लिखा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री के बतौर अपने पूर्व और वर्तमान के कार्यकालों की भांति ही आप आगे भी एक करुणामय, उदार, शांतिपूर्ण और समतामूलक विश्व के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए भारत को पुन: विश्व गुरु के पद पर आसीन होने की राह प्रशस्त करते रहेंगे. दुनिया भर में प्रवास कर रहे करोड़ों भारतीयों की आशाएं, आकांक्षाएं व शुभेच्छाएं सदैव आपके साथ हैं. आपको पुन: जन्मदिन की अशेष मंगलकामनाएं मम् प्रियतम प्रधानमंत्री जी!”
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें! और आने वाले कई वर्षों तक आप देश का नेतृत्व करते रहें. आप अथक भी हैं! और प्रेरणादायक भी. आप साधारण भी हैं! और असाधारण भी. जय हो! विजयी हो. जय हिंद!”
चिराग पासवान ने लिखा, ”विश्वपटल पर भारत का सिर ऊंचा करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.” राइटर मनोज मुंतशिर ने भी पीएम मोदी के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “उस दिन मेरे हाथ किसी ‘राजनेता’ के सामने नहीं, बल्कि एक ‘देशभक्त’ के सामने जुड़े थे! ”
सुपरस्टार चिरंजीवी ने लिखा, ”माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर आपको लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे! ईश्वर आपको हमारे देश को और अधिक गौरव की ओर ले जाने के लिए और अधिक शक्ति प्रदान करे!!”