नई दिल्ली 17 सितम्बर 2024 . बचपन में ही बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके मिकी डी धामजानी को आपने कई फिल्मों में देखा होगा. जो अब लोगों की आंखों का इलाज कर रहे हैं. 20 साल इस एक्टर ने फिल्म ऐतबार में भी काम किया था. फिर एक्टिंग छोड़ डॉक्टर बनने चले गए थे. एक्टर ने अब फिर से एक्टिंग की ओर रुख किया है.

जहां एक्टिंग की दुनिया में हर कोई अपनी किस्मत आजमाने के लिए कड़ा संघर्ष करता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ देर के लिए बॉलीवुड आते हैं और फिर वो किसी दूसरी फील्ड में जाकर नाम कमाने लगते हैं अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन संग बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके मिकी ने भी ऐसा ही किया था. वह बड़े होकर हीरो बनने की बजाय सर्जन बन गए.

ऋतिक रोशन की हिट फिल्म में आए थे नजर
अमिताभ बच्चन और ऋतिक संग काम कर चुके मशहूर एक्टर मिकी अब सर्जन बन चुके हैं. ऋतिक रोशन के साथ उन्होंने फिल्म ‘कोई मिल गया’ में काम किया था. उस फिल्म में मिकी ने जूनियर ऋतिक रोशन यानी रोहित मेहरा के बचपन का किरदार निभाया था. महज 5 साल की उम्र में मिकी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 17 साल की उम्र तक मिकी कई फिल्मों में नजर आए जैसे अमिताभ बच्चन संग ऐतबार, कृष, ईट प्रे लव, इश्क विश्क जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था.

पढ़ाई के लिए छोड़ दिया था बॉलीवुड
मिकी ने अपने करियर में अब तक कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. लेकिन जब वह 18 साल के हुए तो उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. परिवार के बाकी लोगों की तरह उन्हें भी लगा कि उन्हें डॉक्टर बनना चाहिए. इसके बाद वो एक्टिंग छोड़कर पढ़ाई करने लगे. एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद 2021 में मिकी ने ऑप्थलमॉजी क्लीयर किया. अब वह अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

कमबैक करना चाहते हैं एक्टर
मिकी ने इस बीच अपने काम को भी काफी मिस किया. उनका कहना है कि एक्टर बनने का सपना उनका नहीं बल्कि उनके पैरेंट्स का था. उनका कहना था कि तुम पढ़ाई करो और फिर जो चाहे करो. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद अब जब मैं आई सर्जन बन चुका हूं तो अब मेरे पास अपने एक्टिंग के सपने के लिए भी काफी वक्त है. मिकी ने कहा कि वो राकेश रोशन से भी मिलने गए थे. राकेश रोशन ने उन्हें बताया है कि वह फ्यूचर में कोई भी चांस मिलेगा तो उन्हें जरूर देंगे.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *