इस्लामाबाद. पाकिस्तान सेना में अपने ही साथी फैज अहमद को सजा देने का इनाम लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को मिला है. पाकिस्तानी सेना ने अपने इस पिछलग्गू को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का नए प्रमुख बनाया है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम इसी महीने की 30 तारीख को रिटायर हो रहे हैं. लिहाजा उनकी जगह पर लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को खुफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख बनाया गया है. असीम मलिक सेना प्रमुख असीम मुनीर के बेहद करीबी बताए जाते हैं. उनका रिटायरमेंट भी असीम मुनीर के साथ ही होगा.

पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल असीम मुनीर का कार्यकाल नवंबर 2025 तक है. असीम मलिक 30 सितंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे. बताया जाता है कि अपने ही पूर्व वरिष्ठ साथी लेफ्टिनेंट जनरल फैज अहमद को कोर्ट मार्शल करने का फैसला जिस कानूनी शाखा ने लिया था, लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक उसके प्रभारी थे. उन्होंने ही फैज अहमद के कोर्ट मार्शल के संबंध में पूरी फाइल तैयार की थी और उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति भी दी थी. फैज अहमद से वर्तमान सेवा प्रमुख असीम मुनीर का 36 का आंकड़ा रहा है. क्योंकि इमरान खान ने उन्हें हटाकर फैज अहमद को आईएसआई का नया प्रमुख बनाया था.

लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक का कार्यकाल अगले साल तक ही है. लिहाजा माना जा रहा है कि उन्हें इस पद पर तैनात कर असल में जनरल असीम मुनीर ने एक तीर से दो शिकार किए हैं. क्योंकि अगर उन्हें 4 साल का कार्यकाल मिलता है तो असीम मुनीर द्वारा नियुक्त किए जाने पर वह उनके एहसानमंद रहेंगे. इससे असीम मुनीर सेना प्रमुख नहीं होते हुए भी खुफिया एजेंसी से वे सारे काम करा सकेंगे जो वे चाहते हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *