40 साल के रेसलर संग्राम सिंह तकरीबन ढाई दशक से खेलजगत में सक्रिय हैं. हालांकि, उनका बचपन ऐसा था, जिसे देखकर कोई भी नहीं कह सकता था कि वे आगे जाकर खिलाड़ी बनेंगे. संग्राम सिंह बचपन में रुमेटॉइड गठिया से पीड़ित थे, जिसके कारण उन्हें तकरीबन 8 साल तक व्हीलचेयर की मदद लेनी पड़ी.
हरियाणा में जन्मे संग्राम सिंह का रेसलिंग करियर 1999 में शुरू होता है. उन्होंने 2005 में ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में दिल्ली पुलिस के लिए मेडल जीता. खेलों में उनकी बड़ी उपलब्धि 2015 में आई जब उन्होंने कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियनशिप (दक्षिण अफ्रीका) जीती. संग्राम सिंह 2016 में इस चैंपियनशिप में विजेता रहे.
संग्राम सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी से 9 जुलाई 2022 को शादी की है. पायल रियलिटी शो लॉकअप की रनर-अप रह चुकी हैं. पायल बिगबॉस-2 और बिगबॉस-7 में नजर आ चुकी हैं.
संग्राम सिंह को रेसलिंग के अलावा फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करते रहे हैं. वे फिट इंडिया मूवमेंट के आइकन और विकसित भारत और स्वच्छ भारत जैसे अभियानों के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं.
संग्राम सिंह रेसलिंग रिंग और एक्टिंग से होते हुए टेक्स्ट बुक में एंट्री कर चुके हैं. उनके के जीवन पर आधारित कहानी सातवीं कक्षा में पढ़ाई जाती है. उन्होंने हरियाणा की 16 लड़कियों और 7 लड़कों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं.