नई दिल्ली 23 सितम्बर 2024 . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन संन्यास के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे. लेजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मैच में दिग्‍गज क्रिकेटर सुरेश रैना की टीम के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक चौके लगाए. गुजरात ग्रेट्स के सामने तोयम हैदराबाद की टीम ने 173 रन का लक्ष्य रखा था. ओपनर मोर्ने वान विक की नाबाद शतकीय पारी के दम पर धवन की टीम ने महज 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास के बाद लेजेंड्स लीग क्रिकेट का रुख किया है. दिनेश कार्तिक और शिखर धवन जैसे धुरंधर पहली बार टूर्नामेंट में खेलने उतरे. इस लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात ग्रेट्स का सामना तोयम हैदराबाद के साथ था. गुजरात की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में थी जबकि हैदराबाद की कमान सुरेश रैना संभाल रहे थे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए रैना ने कप्तानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. 20 ओवर में इस टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.

शिखर धवन ने लगाए हैट्रिक चौके
नुवान प्रदीप के एक ओवर में शिखर धवन ने तीन लगातार चौके लगाए. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया. इसके बाद चौथी और फिर पांचवीं बॉल पर भी चौका लगाया. हालांकि धवन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. 20 बॉल खेलने के बाद 21 रन बनाकर वो आउट हो कर वापस लौट गए. उनके ओपनिंग जोड़ीदार मोर्ने वान विक ने एक छोर थामे रखा और 69 बॉल पर 8 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 115 रन की पारी खेल डाली. 19.3 ओवर में गुजरात की टीम ने 2 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *