नई दिल्ली. देवानंद को बॉलीवुड का फैशन आइकॉन भी कहा जाता है. उनका जबरदस्त अंदाज, उनकी डायलॉग डिलीवरी की दुनिया दीवानी थी. उनका काले कोट और व्हाइट शर्ट का लुक बहुत मशहूर हुआ था. आज सुपरस्टार देव आनंद की बर्थ एनिवर्सरी पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है.
देव आनंद बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जो अपने दौर में मेकर्स की पहली पसंद हुआ करते थे. उनका स्टारडम ऐसा था कि फिल्में उनके नाम से ही हिट हो जाती थी. उस दौर में लड़कियां उनकी इस कदर दीवानी थीं कि उनके लिए जान तक देने को तैयार रहती थीं. वह एक्टर के साथ साथ राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं. वह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े और ज्यादा सफल एक्टर्स में गिने जाते हैं.
हेमा मालिनी ने खास अंदाज में किया विश
आज 26 सितंबर को देवानंद की 101वीबर्थ एनिवर्सरी के मौके पर फैंस उनकी याद में पोस्ट कर उन्हें शुभकामनाए दे रहे हैं. इस मौके पर उनकी को स्टार रह चुकीं ड्रीम गर्ल यानी लेजेंड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कुछ खूबसूरत पुरानी तस्वीरें शेयर कर उन्हें द जिसमें वह देव आनंद के साथ नजर आ रही हैं. एक्स (पहले ट्विटर) ड्रीम गर्ल ने चार फोटो शेयर कर उन्हें खास अंदाज में शेयर किया है. इन फोटोज में वह देवानंद के साथ नजर आ रही हैं.