नई दिल्ली 26 सितम्बर 2024 . अमिताभ बच्चन और रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘वेट्टैयन द हंटर’ का हिंदी टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है. टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन और सुबास्करन द्वारा प्रोड्यूस्ड की गई ‘वेट्टैयन द हंटर’ का टीजर आते ही वायरल हो गया है. 1:44 सेकेंड के टीजर में फहद फासिल ने सारी लाइमलाइट लूट ली है.
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ के अलावा फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, अबिरामी, रोहिणी, राव रमेश और रमेश थिलक अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. ये मच अवेटेड फिल्म 10 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
अमिताभ और रजनीकांत के बीच कड़ी टक्कर
वेट्टैयन – द हंटर’ का प्रीव्यू टीजर इससे पहले तमिल और तेलुगु भाषा में जारी किया गया था. अब फिल्म का हिंदी वर्जन भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. टीजर काफी जबरदस्त है, टीजर में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत टॉप लेवल के ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. रजनीकांत जहां एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में हैं, वहीं अमिताभ भी फिल्म में दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं फहाद फासिल भी अपराधी के रोल में धमाल करते नजर आ रहे हैं. इस प्रीव्यू टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमिताभ और रजनीकांत के किरदार में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
1 मिनट 44 सेकेंड के टीजर में छा गए फहद फासिल
1 मिनट 44 सेकेंड का ये टीजर फैंस का दिल जीत रहा है. टीजर देखते फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. ‘जवान’ फेम अनिरुद्ध ने भी इस फिल्म में म्यूजिक दिया है, वहीं, राणा दग्गुबाती का फिल्म में नया अवतार नजर आने वाला है. अमिताभ और रजनीकांत 33 साल बाद साथ में किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.