नई दिल्ली: फिल्म स्टार उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री के बाद फिल्मों में नाम कमाया. उन्होंने ‘हाय नन्ना’, ‘सीता रामम’ जैसी खूबसूरत फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अन्‍य फिल्‍मों में अपने दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई है. एक्ट्रेस की क्षमता को अब आईफा में सभी सराहा गया. वे फिल्म ‘आई नन्ना’ के लिए आईफा अवॉर्ड जीतने पर बेहद खुश हुई, जिसे उन्होंने अपनी बातों से जाहिर भी किया. हम मृणाल ठाकुर की बात कर रहे हैं.

मृणाल ठाकुर ने हिट फिल्म ‘हाय नन्ना’ में यशना की भूमिका के लिए आईफा में ट्रॉफी जीती है. वे अवॉर्ड जीतने के बाद इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा, ‘मैं इस अवॉर्ड के लिए बहुत आभारी हूं. मेरे लिए यशना की भूमिका निभाना वास्तव में एक खास अनुभव था, जिसने मुझे प्यार और इमोशंस की गहराई को जानने का मौका दिया. मैं अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने निर्देशक और टैलेंटेड कोस्टार और पूरी टीम को देती हूं. यह अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं है, यह हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है.’

मृणाल ठाकुर ने टीम का जताया आभार
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं इस सफर को जारी रखते हुए दर्शकों के साथ और भी बेहतर कहानियां शेयर करने के लिए तैयार हूं. यह मेरा पहला आईफा अवॉर्ड है. इस अवॉर्ड को रानी मैम और ऐश्वर्या मैम जैसे कलाकारों के साथ शेयर करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.’ फिल्म में मृणाल के दिल छू लेने वाले अभिनय ने उनके फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. जटिल किरदारों में अच्छे से फिट होने की उनकी क्षमता ने उन्हें इंडस्‍ट्री की खास एक्ट्रेस में से एक बना दिया है.

अजय देवगन के साथ आएंगी नजर
मृणाल की अगली फिल्मों पर एक नजर डालें तो वे बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के साथ अपकमिंग फिल्‍म ‘सन ऑफ सरदार’ में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. एक्ट्रेस के पास ‘पूजा मेरी जान’ और वरुण धवन के साथ एक कॉमेडी फिल्म भी है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *