नई दिल्ली (Zainab Sayeed IAS Success Story). कोलकाता की रहने वाली जैनब सईद ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है कि बड़े-बड़े टॉपर भी उसे तोड़ नहीं पा रहे हैं. आईएएस जैनब सईद 2014 में भले ही यूपीएससी परीक्षा में ओवरऑल टॉपर बनने से चूक गईं (UPSC Story), लेकिन इंटरव्यू में सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवा लिया. लोकप्रिय आईएएस टीना डाबी भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थीं.

देश की टॉप सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करना जरूरी है. यह सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरण पूरे हो जाने के बाद इसकी मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें यूपीएससी टॉपर के साथ ही अलग-अलग चरणों में बेस्ट मार्क्स हासिल करने वालों के भी नाम रहते हैं. साल 2014 में हुई यूपीएससी परीक्षा में जैनब सईद ने इंटरव्यू में सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल किए थे (UPSC Interview Topper).

Zainab Sayeed Educational Qualification: जैनब सईद ने कहां से की पढ़ाई-लिखाई?
आईएएस ज़ैनब सईद कोलकाता के चितपुर इलाके की रहने वाली हैं. सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज से इंग्लिश लिट्रेचर में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया. UPSC परीक्षा की तैयारी के दौरान ज़ैनब ने जमिया मिलिया इस्लामिया के सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग और ज़कात फाउंडेशन ऑफ इंडिया (ZFI) की कोचिंग क्लासेस से गाइडेंस लिया. 2012 और 2013 में वह यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा तक पास नहीं कर पाई थीं.

Zainab Sayeed UPSC: तीसरे अटेंप्ट में बन गईं यूपीएससी इंटरव्यू टॉपर
ज़ैनब सईद ने साल 2014 में आयोजित हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया. यूपीएससी इंटरव्यू में उन्हें 275 में से 220 मार्क्स मिले थे. UPSC के इतिहास में ये अब तक के सबसे ज्यादा मार्क्स हैं. अपनी दृढ़ता और समर्पण के चलते जैनब सईद ने 2014 में न सिर्फ यूपीएससी परीक्षा पास कर ली, बल्कि इंटरव्यू में सबसे ज्यादा मार्क्स भी हासिल कर लिए. आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) भी उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थीं.

Zainab Sayeed UPSC Interview: यूपीएससी इंटरव्यू में क्या पूछा गया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ैनब सईद का यूपीएससी इंटरव्यी लगभग 25 मिनट चला था. इस दौरान उनसे अंतरराष्ट्रीय संबंध, यूरोपीय संघ के विघटन और उनके पहनावे से संबंधित सवाल पूछे गए थे. हिजाब पहनने वाली जैनब सईद ने काफी विनम्रता के साथ इस सवाल का जवाब दिया था. उन्होंने कहा- हर किसी को वही पहनना चाहिए, जिसमें वह सहज महसूस करे. इसके समर्थन में उन्होंने पगड़ी पहनने वाले पीएम का उदाहरण दिया. इंटरव्यू बोर्ड ज़ैनब के आत्मविश्वास और नॉलेज से प्रभावित हुआ था.

Zainab Sayeed IAS Rank: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे की?
आईएएस जैनब सईद ने यूपीएससी 2014 परीक्षा में 107वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने टाइम मैनेजमेंट के जरिए यह सफलता हासिल की. वह रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करती थीं. ज़ैनब सईद आईएएस अफसर ही बनना चाहती थीं. हालांकि उन्होंने यूपीएससी डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म में आईआरएस को दूसरे ऑप्शन पर रखा था. अगर यूपीएससी परीक्षा में उनकी रैंक थोड़ी पीछे हो गई होती तो वह आईएएस के बजाय आईआरएस अफसर होतीं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *