यरुशलम 30 सितम्बर 2024 . इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के लोगों को एक सीधे वीडियो संदेश में साफ कहा कि इजरायल आपके साथ है कट्टरपंथियों को अपने आपको कुचलने न दें. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज ईरान के नागरिकों को सीधे संबोधित किया और उनके साथ एकजुटता का एक शक्तिशाली संदेश दिया. अंग्रेजी में बोलते हुए उन्होंने ईरानियों से अपील की कि वे ‘कट्टरपंथियों को अपने आपको कुचलने न दें.’ इस बात पर जोर देते हुए कि इजरायल उत्पीड़न के खिलाफ उनके संघर्ष में उनके साथ खड़ा है नेतन्याहू ने ईरानी शासन की जमकर आलोचना की.
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘हर दिन आप एक ऐसे शासन को देखते हैं जो आपको गुलाम बनाता है… हमारे इलाके को और अधिक अंधकार में धकेलता है और हमें युद्ध में और अधिक डुबोता है.’ उन्होंने शासन की प्राथमिकताओं के लिए कहा कि ‘अगर उन्हें आपकी परवाह होती, तो वे पूरे मध्य पूर्व में बेकार के युद्धों पर अरबों डॉलर खर्च करना बंद कर देते और आपके जीवन को बेहतर बनाना शुरू कर देते.’
ईरान आजाद होगा
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस्लामी कट्टरपंथ से आजाद ईरान कैसा दिख सकता है. इसका एक नजरिया पेश करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जब ईरान अंततः आजाद हो जाएगा, तो सब कुछ अलग होगा.’ बेंजामिन नेतन्याहू ने एक ऐसे भविष्य की आशा जाहिर की, जहां यहूदी और ईरानी लोग शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रह सकें. उन्होंने घोषणा की कि ‘हमारे दोनों देश, इजरायल और ईरान, शांति से रहेंगे.’ उन्होंने भविष्यवाणी की कि इस्लामी शासन का वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क ध्वस्त हो जाएगा, जिससे ईरान में समृद्धि और नवाचार आएगा.
मौलवियों से बचें ईरान के लोग
बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानियों से अपील की कि वे अपने राष्ट्र की क्षमता की कल्पना करें. अगर मौजूदा समय में परमाणु हथियारों और युद्ध पर खर्च किए जाने वाले संसाधनों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे पर खर्च किया जाए तो आम लोगों को कितना फायदा पहुंच सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आप इससे बेहतर के हकदार हैं. बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी लोगों के समृद्ध इतिहास और क्षमता को कबूल करते हुए कहा कि ‘चरमपंथी मौलवियों के एक छोटे समूह को अपनी आशाओं और सपनों को कुचलने न दें. पूरी दुनिया इससे बेहतर की हकदार है- वह ईरान के लोगों के साथ खड़ी है.’