नई दिल्ली.  सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को तीन साल हो चुके हैं. नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग अपनी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए तैयार हैं. लेकिन इन सबके बीच तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा की टॉलीवुड के इस पूर्व कपल पर टिप्पणी ने विवाद खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक का जिम्मेदार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर को बताते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए.

इस विवादित बयान के बाद राजनीतिक चर्चाएं तो तेज हो ही गई हैं. साथ ही टॉलीवुड के सितारों का भी मंत्री कोंडा सुरेखा पर गुस्सा फूट पड़ा है. सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के दोस्तों और को-स्टार्स ने सामने आकर सुरेखा के बयान की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं.

खुशबू सुंदर का फूटा गुस्सा
एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कोंडा सुरेखा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मंत्री से कहा कि उन्हें किसी की निजी जिंदगी पर यूं पब्लिक में टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. वह लिखती हैं, मैंने सोचा कि यह भाषा केवल वही लोग बोलते हैं जिन्हें 2 मिनट की प्रसिद्धि चाहिए होती है, लेकिन यहां मैं महिलाओं का घोर अपमान देखती हूं. एक जिम्मेदार मंत्री को इस तरह का आपत्तिजनक बयान नहीं देना चाहिए’.

जूनियर एनटीआर ने जाहिर की नाराजगी
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी एक्स पर पोस्ट कर सुरेखा के बयान का विरोध जताया है. वह कहते हैं कि उन्हें ये देखकर बहुत दुख हो रहा है कि लोग फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बिना किसी सबूत के ऐसे बेकार की बातें कर रहे हैं.

नानी ने मंत्री पर किया हमला
एक्टर नानी ने भी एक्स कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के सपोर्ट में आए. उन्होंने ट्वीट किया कि मंत्री सुरेख को किसी भी सेलेब्रिटी के बारे में बिना किसी बुनियाद के इस तरह की बकवास नहीं करनी चाहिए. वह लिखते हैं, ‘जब आपके शब्द ऐसे हैं, तो हम नासमझ हैं कि सोचते हैं कि आप अपने लोगों के प्रति जिम्मेदार होंगी’.

भाई अखिल अक्किनेनी ने किया सपोर्ट
नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी ने भी दोनों का सपोर्ट किया है. अखिल अक्किनेनी ने मां अमला के पोस्ट को रीशेयर कर अपना सपोर्ट दिखाया है. नागा अर्जुन की पत्नी अमला अक्किनेनी अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैं ये देखकर हैरान हूं कि एक महिला मंत्री ने अपनी राजनीतिक फायदे के लिए ऐसी बातें कहीं’.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *