नई दिल्ली. रानी मुखर्जी आज इंडस्ट्री में हिट की गारंटी मानी जाती हैं. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. साल 1998 में उन्होंने फिल्म ‘मेहंदी’ में लीड रोल निभाया था. इसी फिल्म में उनके पति का किरदार निभाया था. गुड लुकिंग एक्टर एक्टर फराज खान ने, आज भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन आज भी लोग उनके किरदार को नहीं भूल पाए हैं.

हम बात कर रहे हैं ‘फरेब’ और ‘मेहंदी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके टैलेंटेड एक्टर फराज खान की. फराज खान बॉलीवुड में शोहरत के शिखर पर पहुंच सकते थे, लेकिन ब्रेन की बीमारी से एक लंबी जंग लड़ते- लड़ते एक्टर ने अपना सबकुछ खो दिया और आखिरकार 2020 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.साल 1989 में उन्हें एक ऐसा मौका मिला था, जिसके बाद वह सुपरस्टार बन सकते थे. लेकिन वो इस फिल्म में काम नहीं कर पाए.

बेहद छोटा रहा फिल्मी सफर
रानी मुखर्जी के इस हीरो का फिल्मी करियर बेहद छोटा रहा और जिदंगी का सफर भी. गुड लुकिंग एक्टर ने इंडस्ट्री में जितना काम किया लोगों ने उन्हें पसंद किया. अपने करियर में उन्होंने महज 7 फिल्मों में ही काम किया. साल 1989 में तो इस एक्टर के हाथ से ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म निकल गई थी. इसी फिल्म ने सलमान खान का करियर भी बनाया था. अगर वह इस फिल्म में काम कर लेते तो शायद उनका करियर किसी और ही दिशा में होता.

इन फिल्मों में निभाए अहम रोल
फिल्म ‘फरेब’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले फराज खान अपने काम से ज्यादा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहा करते थे. डेब्यू फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली थी. फराज खान ‘मेहंदी’ में रानी मुखर्जी के पति के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में तो उनके किरदार को काफी पसंद किया गया ता. जबरदस्त लुक और गजब की एक्टिंग के बावजूद फराज इंडस्ट्री में अपनी जड़ जमाने में कामयाब नहीं हो पाए थे.

बता दें कि फराज खान अपने दौर के जाने माने एक्टर स्टार युसूफ खान के बेटे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1989 में उन्हें फिल्म मैंने प्यार किया में प्रेम के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे. बाद में ये फिल्म सलमान खान को मिली. इसी फिल्म से सलमान खान की किस्मत चमकी थी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *