08 अक्टूबर 2024 : ईरान में अंगूठा ऊपर करने यानि थम्सअप का इशारा बहुत ज्यादा अपमानजनक माना जाता है. वहां इसका मतलब मिडिल फिंगर दिखाने जैसा अश्लील माना जाता है. ऐसा क्यों है. ये हम आगे जानेंगे लेकिन आपको ये भी बता दें कि केवल ईरान ही नहीं बल्कि कई देशों में थम्सअप वाकई अपमानजनक माना जाता है.
अंगूठा ऊपर करने के इशारे की जड़ें प्राचीन फ़ारसी संस्कृति में हैं, जहां इसका इस्तेमाल तिरस्कार की अश्लील अभिव्यक्ति के रूप में किया जाता था. यह अपमान व्यक्त करने का एक गैर-मौखिक तरीका है, जो वैश्विक स्तर पर पाए जाने वाले अन्य अश्लील इशारों के समान है.
अगर आप ईरान गए हैं और सार्वजनिक तौर पर ऐसा कर दिया तो हो सकता है कि स्थानीय लोग आपके ऊपर भड़क जाएं या पीटने के लिए दौड़ा दें. इस पर आपकी पुलिस शिकायत हो सकती है और जेल भी. क्योंकि ये बात यहां बहुत बुरी मानी जाती है.
अंगूठा ऊपर करना भारी पड़ेगा
ईरान में अंगूठा ऊपर करने से सामाजिक गलतफहमियां होती ही हैं, यहां तक कि टकराव भी हो सकता है. अगर आप ईरान जा रहे हों तो पहले से वहां अंगुलियों के इशारों के बारे में जान लें, अऩ्यथा ये बहुत भारी बैठ सकता है.
ईरान में हाथ से इशारे नहीं किए जाते
ईरान में लोग आमतौर पर हाथ के इशारे नहीं करते. उन्हें कुल मिलाकर ही अपमानजनक माना जाता है. दुनियाभर में दो बीच की अंगुलियों से वी का निशान बनाना विक्ट्री या जीत या फिर शांति के साथ जोड़ा जाता है लेकिन यहां ये भी अश्लील इशारा माना जाता है. अपमान के संदर्भ में लिया जाता है. अगर आप अंगुली से किसी व्यक्ति की ओर इशारा कर रहे हैं तो भी उसे अच्छा नहीं माना जाता. इसे आमतौर पर असभ्य और आक्रामक माना जाता है. किसी व्यक्ति की बजाय किसी वस्तु की ओर इशारा करना बेहतर है.
बाएं हाथ का उपयोग भी अपमानजनक
ईरान सहित कई मध्य पूर्वी संस्कृतियों में बाएं हाथ को अशुद्ध माना जाता है.अभिवादन या किसी वस्तु को पास करने के लिए इसका उपयोग करना अपमानजनक माना जा सकता है. इसमें किसी की ओर हाथ बढ़ाना शामिल है. इसे तिरस्कारपूर्ण अपमान के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अगर कोई दूसरे की ओर हाथ से ऐसा करता है तो ये मानते हैं कि वो दूसरे व्यक्ति का अपमान कर रहा है, उसे बेकार या शर्म लायक बता रहा है.
अफगानिस्तान में भी थम्सअप को मानते हैं अश्लील
अफ़गानिस्तान में भी ईरान की तरह ही अंगूठा ऊपर करने को एक अश्लील अपमान के रूप में देखा जाता है. इटली के कुछ हिस्सों में भी अंगूठा ऊपर करना असभ्य या अपमानजनक माना जा सकता है. हालांकि यहां वो उतना अपमानजनक नहीं है, जितना ईरान और अफगानिस्तान में. वैसे ग्रीस और इराक में भी अंगूठी ऊपर करना अश्लीलता में ही आता है.
अंगुलियों को क्रास करना भी बहुत बुरा
वियतनाम में अपनी अंगुलियों को क्रॉस करना अश्लील माना जाता है. इसकी तुलना महिला जननांग से की जाती है. इस कारण ये बहुत अपमानजनक हो जाता है. मलेशिया में तर्जनी से इशारा करना असभ्यता समझी जाती है. इसकी बजाय अंगूठे का उपयोग करना स्वीकार्य है.
फिलीपींस में हथेली ऊपर करके किसी को इशारा करने के लिए अपने हाथ का उपयोग करना अत्यधिक आपत्तिजनक है, क्योंकि इसका उपयोग वहां जानवरों को बुलाने के लिए किया जाता है.