Do You Know: दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं, जो अजीबोगरीब कारणों से चर्चा में रहती हैं. इनमें से कोई जगह अक्सर बाढ़ के चपेट में आ जाता है, तो किसी जगह पर सबसे ज्यादा बरसात होती है. किसी जगह का तापमान इतना ज्यादा होता है कि गर्मी के कारण वहां रह पाना भी मुश्किल होता है. लेकिन क्या आपने किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है, जहां पर आज तक कभी बारिश ही नहीं हुई? सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है. हालांकि, ये कोई रेगिस्तान में बसी हुई जगह नहीं है, बल्कि ये जगह पहाड़ी पर स्थित है. ये जगह यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनख के समीप स्थित है, जिसका नाम ‘अल-हुतैब गांव (Al Hutaib)’ है.

इस गांव के बारे में बता दें कि यह समुद्र तल से लगभग 3 हजार 2 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ऐसे में यहां का मौसम भी अजीबोगरीब है. रात और सुबह में जहां इस जगह पर कड़ाके की ठंडी पड़ती है, तो दिन में भयानक गर्मी का आलम होता है. सुबह-सुबह यहां के लोग बड़ी मुश्किल से रजाई निकल पाते हैं, वहीं सूरज निकलते ही गर्मी के कारण हाल-बेहाल हो जाता है. दिन भर पानी की तलब बनी रहती है. हालांकि, दिन में भीषण गर्मी और रात में ठंड होने के बावजूद ये एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. चूकि यह गांव पहाड़ी पर बसा है, ऐसे में यहां से नीचे बसी जगहों को अद्भुत लगता है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *