नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जब यह दिग्गज बैटिंग के लिए 22 गज की पट्टी पर उतरता था तब, गेंदबाज थर थर कांपने लगते थे. उन्हें यह बात अच्छी तरह से पता थी कि अगर उन्होंने कोई गलती की तो फिर उसमें बचने की गुंजाइश नहीं है. वीरू ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान दुनिया के एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाजों की धुनाई की. वह मैच की परिस्थिति के मुताबिक नहीं खेलते थे. उनके खेलने का अंदाज अलग था. ‘नजफगढ़ के नवाब’ सहवाग ने पाकिस्तान दौरे को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे लाहौर के बाजार में दुकानदारों ने उनकी जमकर मेहमानवाजी की थी. तब वीरू ने खूब शॉपिंग किए थे लेकिन किसी भी दुकानदार ने उनसे फूटी कौड़ी तक नहीं ली.
वीरेंद्र सहवाग ( Virender Sehwag) ने 2023 में एक इंटरव्यू में बताया, ‘ जब हम पाकिस्तान दौरे पर गए थे तब, वहां के प्रेसिडेंट को जो सिक्योरिटी दी गई थी वही सिक्योरिटी हमारी टीम को भी मिली हुई थी. पाकिस्तान टूर के बाद मेरी शादी होने वाली थी. जब मैं पाकिस्तान से वापस आने लगा लाहौर से. तो मुझे कुछ लेडिज सूट और कुछ लेडिज जूतियां चाहिए थी. मैं पुलिस लेकर वहां मार्केट गया. मैंने वहां जाकर जब जूतियां और सूट खरीदे, उसके बाद जब मैं दुकानदारों को पैसा देने लगा तो उन जूतियों और सूट वालों ने मुझसे पैसे नहीं लिए.’
‘मुझसे एक पैसा भी नहीं लिया’
सहवाग ने पाकिस्तान दौरे पर लाहौर मार्केट वाले वाकये के बारे में आगे कहा, ‘ जब लाहौर में दुकानदारों ने पैसा लेने से इनकार किया तो मैंने उनसे कहा कि यार एक या दो फ्री में दे दो. क्योंकि मुझे तो 30-35 चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं सर ये आपकी दुकान है. तो 30 से 35 जूतियां और सूट लाया मैं अपनी मम्मी, बहन, बुआ, ताई सभी के लिए. उन्होंने मुझसे फूटी कौड़ी तक नहीं ली.’
पाकिस्तान का 2023 वनडे विश्व कप में भारत में हुआ ग्रैंड वेलकम
सहवाग ने ये किस्सा 2003-04 के पाकिस्तान दौरे का सुनाया. उन्होंने बताया कि वहां के लोगों से हमें बहुत प्यार मिला था. वो लोग हमें मेहमान की तरह देखते थे. पाकिस्तान की टीम भी पिछले साल 2023 जब भारत में वनडे विश्व कप खेलने आई तो यहां के आवभगत से पाक खिलाड़ी गदगद दिखे. भारत के फैंस, पैपराजी और जर्नलिस्ट ने उनका गर्माजोशी से वेलकम किया. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पब्लिक मंच पर भारत की हॉस्पिटैलिटी की जमकर तारीफ की.
सहवाग के नाम सबसे तेज तिहरा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड
सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. वह टेस्ट में दो तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने मुल्तान टेस्ट मैच में 309 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद उन्हें मुल्तान का सुल्तान कहा जाने लगा. वीरू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है. उन्होंने 278 गेंदों पर सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया जो आज 200 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ सका है.