नई दिल्ली. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना को स्वदेश लौटना पड़ा है. फातिमा सना को पिता की मौके कारण कराची लौटना पड़ा है. पीसीबी ने कहा है कि फातिमा की जगह मुनीबा अली टीम की कप्तानी कर सकती हैं.

महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 11 अक्टूबर, शुक्रवार को होना है. यह मैच सेमीफाइनल के लिहाज से बेहद अहम है. अगर ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीता तो उसका सेमीफाइनल खेलना पक्का जो जाएगा. इसी तरह अगर पाकिस्तान मैच जीता तो वह सेमीफाइनल की रेस में बना रहेगा. हारने पर उसकी उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फातिमा सना के पिता के निधन की जानकारी देने के साथ ही कहा, ‘संभावना है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगी.’ बता दें कि 22 साल की फातिमा सना पाकिस्तान महिला टीम की सबसे युवा कप्तान हैं. माना जा रहा है कि वे पाकिस्तान के आखिरी ग्रुप मैच से पहले दुबई लौट आएंगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जा रहा है.

पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में है. इस ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें भी हैं. ऑस्ट्रेलिया अकेली टीम है, जिसने टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीते हैं. उसके पॉइंट टेबल में सबसे अधिक 4 अंक हैं. इसके बाद भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दो-दो अंक हैं. श्रीलंका ग्रुप में अपने तीनों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *