इजरायल-ह‍िजबुल्‍लाह जंग सिर्फ बैटल ग्राउंड पर नहीं हो रही, सोशल मीडिया में भी बवाल मचा हुआ है. ईरान समर्थक दावा कर रहे हैं क‍ि इजरायल के आर्मी चीफ हरजी हलावी की हत्या कर दी गई है? कुछ यूजर्स ये भी कहना है क‍ि उन्हें ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्‍हें मार दिया गया. ईरान, फ‍िल‍िस्‍तीन समर्थक सोशल मीडिया में जश्न मना रहे हैं. लेकिन सच्‍चाई क्‍या है, क्‍या सच में ऐसा हुआ है?

एक्‍स पर एक यूजर ने लिखा, शुरुआती जानकारी के मुताबिक इजरायल के चीफ ऑफ आर्मी स्‍टॉफ की हत्‍या की पुष्टि हो गई है. एक तस्‍वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें दावा क‍िया जा रहा है क‍ि इजरायली आर्मी चीफ हरजी हलावी से जबरदस्‍ती इस्‍तीफा ले ल‍िया गया है. इस तस्‍वीर में कुछ लोग हलावी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. साथ में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू हैं, जो काफी गुस्‍से में दिख रहे हैं.

सोमाली इंस्‍टीट्यूट ऑफ चाइनीज स्‍टडीज (@Somali_ICS) अकाउंट से पोस्‍ट क‍िया गया, जश्न मनाओ. ह‍िजबुल्‍लाह ने ड्रोन से इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्‍टाफ को मार ग‍िराया है. वह इजरायल की सरकार में नंबर तीन की हैस‍ियत रखते थे. वह गोलानी ब्रिगेड बेस पर थे, तभी ह‍िजबुल्‍लाह ने अटैक कर उन्‍हें उड़ा दिया. 47 हजार से ज्‍यादा लोगों ने इस पोस्‍ट को देखा है. हजारों लोगों ने इसे लाइक क‍िया है.

एक और तस्‍वीर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग ताबूत लेकर जाते हुए दिख रहे हैं. दावा क‍िया जा रहा है क‍ि यह इजरायली सेना प्रमुख हरजी हलावी की है. फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा है, इजरायल ने भारी कीमत चुकाई है और अपने नेताओं और लड़ाकों को खो दिया है. इस तस्‍वीर को भी हजारों लाइक्‍स मिले हैं.

लेकिन सच क्‍या?
सोशल मीडिया में फैल रही इन खबरों में कोई सच्‍चाई नहीं है. इजरायली आर्मी चीफ बिल्‍कुल सुरक्ष‍ित हैं. सोमवार सुबह वे उस बेस पर भी गए, जहां ह‍िजबुल्‍लाह ने ड्रोन अटैक क‍िया था. उन्‍होंने कसम खाई है क‍ि इसकी कीमत ह‍िजबुल्‍लाह को चुकानी होगी. आज का ही एक वीडियो भी सामने आया है, ज‍िसमें इजरायली आर्मी चीफ हाइफा के उस एयरबेस पर घूमते नजर आ रहे हैं. दावा क‍िया जा रहा है कि यहीं पर उन्‍हें निशाना बनाया गया था. लेकिन इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *