नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और’ फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ की स्टार कास्ट अपने नेटफ्लिक्स शो की रिलीज से पहले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कपिल के शो में पहुंचकर सभी ने काफी मस्ती की. इसी दौरान एक्ट्रेस अनन्या पांडे की मम्मी ने एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसको सुनने के बाद लोग खुद को पेट पकड़कर हंसने से रोक नहीं सके.
‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन 18 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. वहीं, कपिल एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’का सीजन 2, इसी शनिवार यानी 19 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. हाल ही में शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें भावना ने करवाचौथ से जुड़ा एक नजेदार किस्सा सुनाया.
जब भावना ने छलनी से देखा बोनी का चेहरा
चंकी की पत्नी भावना पांडे ने शो में बताया कि एक बार उन्होंने करवाचौथ पर चंकी को देखने की बजाए बोनी कपूर को देख लिया था. भावना ने बताया ऐसा क्यों हुआ. उन्होंने कहा, ‘हम लोग सब एक साथ पूजा करते हैं तो हुआ क्या था चांद के निकलने के बाद हम छन्नी रेडी करने में बिजी हो गए. छन्नी रेडी करने के बाद मैंने चांद देखा और चांद देखने के बाद जैसी ही मैं मुड़ी, चंकी इधर-उधर खिसक गए और मुझे छन्नी में सीधे बोनी कपूर का चेहरा दिखा.’
जैकी के इवतार में नजर आए कृष्णा अभिषेक
प्रोमो में कृष्णा अभिषेक की भी झलक दिखाई गई है, जिसमें वो जैकी श्रॉफ की तरह तैयार होकर सबके सामने आते हैं और भावना पांडे की तरफ गेंद फेंकने लगते हैं. जब कपिल, कृष्णा से सवाल करते हैं तब कृष्णा कहते हैं, ‘मैं चंकी की ‘भावना’ के साथ खेल रहा हूं.’
जब रिद्धिमा ने पूछा- कपिल आप अपनी पत्नी को नहीं लाए?
प्रोमो में जब रिद्धिमा, कपिल से पूछती हैं कि वह करवाचौथ स्पेशल एपिसोड में अपनी पत्नी को क्यों नहीं लाए? तब कपिल कहते हैं, ‘मुझे पता था न कि आज दूसरों की पत्नियां आ रही हैं.’ सुनील ग्रोवर सहित शो ने दूसरे सितारे भी प्रोमो में नजर आ रहे हैं. प्रोमो देखने के बाद लोगों को लग रहा है कपिल का ये सीजन पिछले सीजन से थोड़ा मजेदार हो सकता है.