नई दिल्‍ली. अमेरिका चुनाव में अब केवल दो सप्‍ताह का ही वक्‍त बचा है. इससे पहले कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप दोनों ही वोटरों को लुभाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच मौजूदा वक्‍त में अमेरिका की राष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद टेस्‍ला कंपनी के चीफ एलन मस्‍क ने उन्‍हें जमकर ट्रोल कर दिया. मस्‍क ने यहां तक कह दिया कि इन्‍हें राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार किसने बना दिया. दरअसल, कमला हैरिस ने अमेरिका के गांवों में फोटोकॉपी मशीन की उपलब्‍धता का मुद्दा उठाया था.

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की शनिवार को वोटर आईडी कानून पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण अमेरिकी अपने पहचान पत्र की फोटोकॉपी नहीं प्राप्त कर सकते. बीईटी न्यूज को दिए इंटरव्‍यू में कमला हैरिस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें इस बात को कम आंकना चाहिए कि मतदाता पहचान कानून पर समझौता क्या मायने रखता है. कुछ लोगों के दिमाग में इसका मतलब यह है कि आपको यह साबित करने के लिए अपनी पहचान की ज़ेरॉक्स या फोटोकॉपी करवानी होगी, ताकि आप यह बता पाएं कि आप कौन हैं.”

कमला हैरिस ने क्‍या कहा था?
कमला हैरिस ने आगे कहा, “खैर बहुत सारे लोग हैं, खासकर ग्रामीण समुदायों में रहने वाले लोग, जो ऐसा नहीं करते. उनके आस-पास कोई किंको नहीं है, कोई ऑफिसमैक्स नहीं है. बेशक लोगों को यह साबित करना होगा कि वे कौन हैं, लेकिन “इस तरह से नहीं कि उनके लिए यह साबित करना लगभग असंभव हो जाए कि वे कौन हैं.” अमेरिका की उपराष्‍ट्रपति की इस टिप्‍पणी के बाद पूरे देश में वोटर आईडी कानून को लेकर बहस छिड़ गई. इसी बीच एलन मस्‍क भी इसमें कूद गए.

कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए मस्‍क
एक शख्‍स ने एक्‍स पर लिखा, ‘कमला हैरिस ने बेतुके ढंग से कहा कि ग्रामीण अमेरिकियों के लिए अपने पहचान पत्र की फोटोकॉपी करना लगभग असंभव है.’ जिसके बाद एलन मस्‍कर ने इस पोस्‍ट को री-शेयर करते हुए जोर-जोर से हंसने वाली इमोजी शेयर की. इसके साथ मस्‍कर ने कैप्‍शन में लिखा, ‘यह कैसे संभव है कि यह व्यक्ति किसी तरह यूनाइटेड स्‍टेट ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हो?’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *