जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव का बिगुल बजने के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य पार्टियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई हैं. कांग्रेस उपचुनाव वाली सभी सातों सीटें जीतने के लिए अपनी रणनीति में तेजी लाने लग गई है. इसके लिए उसने सभी सातों सीटों के लिए दो-दो संगठन प्रभारियों की नियुक्तियां की है. ये प्रभारी सीटों की चुनावी रणनीति पर नजर रखेंगे और संगठन को सक्रिय रखने का काम करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने अब सीट-टू-सीट मुद्दों पर भी फोकस करना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस ने सभी सीटों के लिए संगठन प्रभारियों के साथ चुनाव प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है. कांग्रेस ने सातों सीटों पर 14 संगठन प्रभारी लगाए हैं. वहीं इन सीटों के लिए 28 चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है. संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी पीसीसी स्तर के पदाधिकारियों को दी गई है. वहीं चुनाव प्रभारियों की जिम्मेदारी सांसद और विधायकों समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को दी गई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस अब फूंक-फूंककर कदम रख रही है.

पीसीसी के इन पदाधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी
पीसीसी की ओर से जारी सूची के अनुसार रमेश खंडेलवाल और पुष्पेंद्र भारद्वाज को दौसा सीट की जिम्मेदारी दी गई है. नसीम अख्तर और राम सिंह कस्वां को झुंझुनूं सीट पर लगाया गया है. वहीं रमेश खंडेलवाल और जसवंत गुर्जर को रामगढ़ सीट का जिम्मा सौंपा गया है. रामविलास चौधरी और प्रशांत शर्मा को देवली- उनियारा सीट पर लगाया गया है. इनके अलावा खींवसर सीट की जिम्मेदारी रामविलास चौधरी और विधायक मनोज मेघवाल देखेंगे. चौरासी सीट की जिम्मेदारी हंगामीलाल मेवाड़ा और गोपाल कृष्ण शर्मा को सौंपी गई है. रतन देवासी और राजेंद्र मूड सलूंबर सीट की जिम्मेदारी संभालेंगे.

चार-चार चुनाव प्रभारी लगाए गए हैं
हर विधानसभा सीट पर लगाए चार-चार चुनाव प्रभारी लगाए गए हैं. इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इनमें मुख्यत तौर पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक रफीक खान, रूपिंदर सिंह कुन्नर, हाकम अली और डूंगरराम गेदर समेत धर्मेंद्र राठौड़, अमित चाचान, रोहित बोहरा, विकास चौधरी जैसे कई नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस का दावा है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणामों का यहां कोई असर नहीं पड़ेगा. वह सात सीटों पर जीत दर्ज कराएगी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *