US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में एक दिन और बचा है. इस बार मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. कमला हैरिस के साथ उप-राष्ट्रपति के लिए मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज मैदान में हैं. तो डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेडी वेंस हैं. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पहले भी राष्ट्रपति रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार वह फिर चुनाव मैदान में हैं.
आइये 5 नवंबर से शुरू हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (America President Election) से पहले जानते हैं कि कौन बन सकता है US का प्रेसिडेंट, क्या योग्यताएं अनिवार्य और कितना पढ़ा-लिखा होना जरूरी?
क्या कोई भी बन सकता है अमेरिका का राष्ट्रपति?
इसका जवाब है नहीं. अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने और प्रेसिडेंट बनने के लिए US के संविधान में क्वालिफिकेशन से लेकर दूसरी योग्यताओं का विस्तार से ब्यौरा है. अमेरिकी संविधान में कहा गया है कि राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 35 साल की उम्र जरूरी है. हालांकि अधिकतम आयु का कोई जिक्र नहीं है. चुनाव लड़ने के लिए वही शख़्स योग्य होगा जो अमेरिका में कम से कम 14 साल तक रहा हो.राष्ट्रपति की कुर्सी के लिए वही शख्स योग्य होगा जो या तो अमेरिका में पैदा हुआ हो या जिस शख्स के माता-पिता अमेरिकी नागरिक हों.
नेचुरल बॉर्न यूएस सिटीजन होना जरूरी
अमेरिकी संविधान में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रपति के लिए वही शख्स एलिजिबल होगा जो नेचुरल बॉर्न यूएस सिटीजन हो. तो आखिर नेचुरल बॉर्न यूएस सिटिजन कौन है? इसको उदाहरण से समझते हैं. अमेरिका अपनी धरती से बाहर दूसरे देशों में भी अपना मिलिट्री बेस वगैरह संचालित करता है. अगर इन मिलिट्री बेस में कोई शख़्स पैदा होता है तो उसे अमेरिकी नागरिकता तो मिलती है लेकिन कई दूसरे अधिकार नहीं मिलते, जो अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के निवासियों या अमेरिकी टेरिटॉरी के लोगों को मिलते हैं.
जैसे अगर कोई शख्स 1940 के बाद पोर्ट रिको (जो अमेरिका की टेरिटॉरी है) में पैदा हुआ है तो उसे नेचुरल बॉर्न यूएस सिटिजन माना जाएगा और वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है, पर अगर कोई शख्स किसी दूसरे देश में अमेरिकी मिलिट्री बेस में पैदा हुआ है तो वह नेचुरल बॉर्न यूएस सिटिजन नहीं माना जाएगा. क्योंकि वह अमेरिकी धरती नहीं है. उन्हें अमेरिकी नागरिकता (US Citizen) तो मिलेगी लेकिन प्रेसिडेंट का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.