नई दिल्ली. आईपीएल प्लेयर्स ऑक्शन की तारीख आ गई है. यह 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. इसके लिए दुनिया के 1574 खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर कराए हैं. इनमें 1165 भारतीय हैं. खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के बाद बेस प्राइस को लेकर चर्चा है. टीम इंडिया के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी है. आइए जानते हैं कि सरफराज खान, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस क्या तय की है.
24-25 नवंबर को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की इस नीलामी करीब 200 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. इसी कारण इसे आईपीएल मेगा ऑक्शन भी कहा जा रहा है. क्रिकइंफो के मुताबिक इस नीलामी के लिए ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी ने 2 करोड़ रुपए की प्राइस तय की है. दो करोड़ की बेस प्राइस लिस्ट में खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी. नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव भी हैं.
बेंगलुरू टेस्ट में 150 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपए तय की है. सरफराज पिछली नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे. पृथ्वी शॉ ने भी अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी है. पृथ्वी खराब फॉर्म की वजह से रणजी टीम से बाहर चल रहे हैं. पिछली नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मिचेल स्टार्क ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.
आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड हैं. कैप्ड प्लेयर्स में सबसे अधिक 48 भारत के हैं. आईपीएल 2025 के लिए 10 टीमों ने 46 खिलाड़ी रीटेन किए है. बाकी खिलाड़ी ऑक्शन के जरिए टीम में शामिल किए जाएंगे. एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं.