नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को जैसे हम भुला नहीं पाएंगे वैसे ही ऋषभ पंत की लाजवाब बल्लेबाजी को हम हमेशा याद रखेंगे. ऋषभ ने पूरी सीरीज के दौरान कमाल की बल्लेबाजी की. तीनों टेस्ट मैच  में  कॉमेंट्री कर रहे  पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और सेलक्टर सबा करीम ने तो ऋषभ पंत को उस श्रेणी में लाकर कड़ा कर दिया जहां पर हम सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली को रखते है.

पूर्व विकेट कीपर सबा करीम ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा है  कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी 100 साल में 1 बार आते है और बार बार अपनी धमक का एहसास कराते रहते है . सबा कहते है कि इस सीरीज के दौरान तीन अलग तरह  की पिचों पर तीनों मैच खेले गए . बैंगलुरु में पिच सीम कर रही थी तो पुणे और मुंबई में गेंद स्पिन कर रही थी . हर पिच पर दुनिया के बड़े बड़े बल्लेबाज परेशान थे सिवाए एक के. और वो बल्लेबाज था ऋषभ पंत .चोट लगने के बाद वापसी और फिर जिस तरह की बल्लेबाजी ऋषभ ने की वो कोई कर नहीं सकता.

पंत के प्लान के मुरीद हुए सबा करीम 

पिच  चाहे सीम हो रहा हो या स्पिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला ना रुकाना थमा . पंत ने सीरीज की 6 पारियों में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए. उन्होंने दो बार 60 से अधिक रन की पारी खेली और एक बार 99 पर आउट हुए. मुंबई टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जमाए. पहली पारी में पंत ने 60 और दूसरी पारी में 64 रन बनाए. पंत ने स्पिनर के खिलाफ अपने मजबूत डिफेंस और फुटवर्क से सभी का दिल जीता. हलांकि मुंबई  मैच के बाद पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है और बताया है कि जीवन में बुरा दौर आता है ताकि वो हमें अच्छे समय के लिए तैयार कर सके.पंत ने लिखा, जीवन सीजनों की एक सीरीज है. जब आप हताश हो तो याद रखिए जीवन में तरक्की अलग-अलग समय चक्रों में होती है. बुरे समय को अपनाए, ऐसा जानते हुए कि ये आपको अच्छे समय के लिए तैयार कर रहा है.

ऐजाज पटेल भी हुए पंत के कायल

सबा करीम की तरह किवी स्पिनर भी पंत के कायल हो कर न्यूजीलैंड रवाना हुए. न्यूज 18 से बातचीत में पटेल ने पंत के बारे में कहा कि ऋषभ पंत क्रीज पर होते हैं, तो हर कोई डर जाता है. पटेल से यह भी पूछा गया कि क्या कीवी टीम ने सीरीज में कुछ भारतीय बल्लेबाजों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी . तब उन्होंने बताया कि इस सूची में सबसे ऊपर का नाम पंत का था. कुल मिलकर हर टेस्ट सीरीज में पंत कोई ना कोई ऐसा प्रभाव छोड़ रहे है जिसकी चर्चा होती रहती है फिर वो चाहे गाबा टेस्ट हो या मुंबई .

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *