06 नवम्बर 2024 : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ के बाद अब नया नारा दिया है. महाराष्ट्र के वाशिम में चुनाव प्रचार के दौरान आदित्यनाथ ने कहा कि अगर हम एक हैं तो नेक हैं और एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, बंटिए मत! क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे. हम ‘एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं.’
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कई सीटों पर रैलियां की. अमरावती में उन्होंने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब जैसे बर्बर आक्रमणकारी को चुनौती दी थी. जब 2017 में मुझे उत्तर प्रदेश का सीएम बनाया गया, तो मैं आगरा गया. मुझे बताया गया कि वहां एक मुगल संग्रहालय बन रहा है, मैंने कहा कि मुगलों का भारत और आगरा से क्या संबंध है? हमने कहा कि भारत का संबंध छत्रपति शिवाजी महाराज से है. इस संग्रहालय का नाम बदलना चाहिए. मराठों और छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतीक बनें.
जब भी बंटे थे तो कटे थे
लोगों से अपील करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, छत्रपति शिवाजी महराज ने जिस दुष्ट अफजल को मारा था. उसके नाम पर औरंगाबाद होना चाहिए. इसको बदलना ही चाहिए. इसको संभाजी नगर के रूप में पहचान मिलनी चाहिए. छत्रपति शिवजी महाराज हम सबको एकजुट कर गए थे. छत्रपति महाराज ने जिस एकजुटता का प्रदर्शन करके हिंदवी सम्राज्य की स्थापना की थी, उन्ही की प्रेरणा लेकर मैं बार-बार आपसे कहता हूं “बंटिये मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे, एक हैं तो नेक हैं, सेफ हैं, हमें एकजुट रहना है. सीएम योगी ने कहा, हिंदुओं के एक होने पर औरंगजेब जैसा विदेशी आक्रांता भी ना चाहते हुए भी पराजय का मुंह देखने के लिए मजबूर हुआ था. इतिहास सबको यही प्रेरणा दे रहा है. तमाम लोग आकर आपसे कई बात कहेंगे लेकिन मैं एक ही बात कहूंगा. किसी भी सूरत में बंटना मत.
सबकी सुनें, लेकिन बंटें नहीं
वाशिम विधानसभा सीट पर प्रचार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, सत्ताएं तो आएंगी-जाएंगी, लेकिन हमारा ‘भारत’ रहना चाहिए. ‘भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए. इसमें आपका भी योगदान है. सब मिलकर चलें और देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लें. ध्यान रखें, बात सबकी सुननी है, लेकिन बंटना नहीं है.