America News: अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अब डोनाल्‍ड ट्रंप की संभावित कैबिनेट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. भारतीय मूल की निक्‍की हेली के कैबिनेट से बाहर होने की खबरों के बीच अब एक और भारतीय मूल के सिनेटर को ट्रंप गच्‍चा देते दिख रहे हैं. एबीसी न्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प कथित तौर पर विवेक रामास्वामी को नजरअंदाज करते हुए सीनेटर मार्को रुबियो को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए विदेश मंत्री के रूप में चुनने का मन बना चुके हैं. रुबियो ट्रम्प के राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अहम सहयोगी रहे. अगर उन्‍हें विदेश मंत्री बनाया जाता है तो वो अमेरिका के शीर्ष राजनयिक का पद संभालने वाले पहले लैटिनो के रूप में इतिहास रच देंगे.

निक्‍की हेली और विवके रामास्‍वामी दोनों ही रिपब्लिकन पार्टी के राष्‍ट्रपति पद के संभावित उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट में शामिल थे. हालांकि प्रचार अभियान के दौरान वो उचित समर्थन और चंदा जुटा पाने में फेल हो गए थे. इस मामले में डोनाल्‍ड ट्रंप ने बाजी मारी. अंत में उन्‍हें ही रिपब्लिकन पार्टी ने अपना राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार चुना. डेमोक्रेट पार्टी की कमला हैरिस को हराकर ट्रंप ने अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की. विवके रामास्‍वामी ने ट्रंप की जीत का बाद में भरपूर समर्थन भी किया था. वो अमेरिका में एक नामी बिजनेसमैन के रूप में भी जाने जाते हैं.

स्‍वामी को अभी भी मिल सकता है बड़ा रोल
विवेक रामास्वामी ट्रम्प प्रशासन में अभी भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. होमलैंड सुरक्षा विभाग के निदेशक के रूप में उन्‍हें ट्रंप द्वारा मौका देने की संभावना जताई जा रही है. वैकल्पिक रूप से, वह ओहियो प्रांत में राजनीतिक परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. यहां वो जेडी वेंस के उप राष्ट्रपति पद के चलते खाली हुई सीनेट सीट को भर सकते हैं. अमेरिका में मौजूदा जो बाइडेन सरकार अगले साल 20 जनवरी तक काम करेगी. इसी दिन डोनाल्‍ड ट्रंप राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इससे पहले फिलहाल ट्रंप प्रशासन की कैबिनेट को चुनने का काम जारी है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *