नई दिल्ली. दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के मौजूदा हालात से निपटने के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर्स (CDVs) की तैनाती को मंजूरी दे दी है. ये तैनाती 1 नवंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक चार महीने की अवधि के लिए की जाएगी. इन CDVs की सेवाएं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर 1 नवंबर 2023 से खत्म कर दी गई थीं. मौजूदा वक्त में दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे DPCC ने एक आपदा के तौर पर बताया है. ये हालात विशेष रूप से बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को प्रभावित कर रहे हैं.
पिछले दो हफ्तों में दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे निपटने के लिए कर्मचारियों की कमी एक प्रमुख मुद्दा रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए केवल उन्हीं CDVs को पुनः तैनात किया जाएगा जो 30 अक्टूबर 2023 तक कार्यरत थे और उनका कार्य विशेष रूप से वायु प्रदूषण नियंत्रण तक ही सीमित रहेगा. साथ ही उपराज्यपाल ने बस मार्शल के मुद्दे पर भी ध्यान दिया है. उन्होंने सरकार से बस मार्शल की भूमिकाओं, सेवा शर्तों और बजटीय प्रावधानों को साफ करने वाली एक ठोस योजना की मांग की है.
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने यह मांग 24 अक्टूबर और 2 नवंबर 2024 को लिखे पत्रों में दोहराई है. इस योजना को कैबिनेट से अनुमोदित कराने के साथ-साथ पदों के सृजन और बजटीय प्रावधानों को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. यह उल्लेखनीय है कि सितंबर 2023 से सितंबर 2024 तक CDVs की तैनाती के लिए कोई प्रस्ताव नहीं प्राप्त हुआ था. मौजूदा प्रस्ताव भी प्रारंभिक निर्देशों के लगभग 12 दिन बाद हासिल हुआ है.