चंडीगढ़ 13 नवम्बर 2024 : पंजाब में मौसम अचानक बदल गया है और लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। आज सुबह से ही पंजाब के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा गिरना शुरू हो गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पंजाब में ठंड बढ़ गई है।

वहीं, कई इलाकों में आज सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला। खरड़ भी कोहरे की चपेट में था, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ। लोग अपने वाहनों की लाइटें जलाकर चल रहे थे। कोहरा इतना घना था कि सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। बता दें कि मौसम विभाग ने जहां 15 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, वहीं अगले 4 दिनों में राज्य में बारिश की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम से मौसम बदल सकता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *