नई दिल्ली. श्रीदेवी तो बॉलीवुड की हिट की गारंटी वाली एक्ट्रेस थीं ही, अक्षय कुमार भी अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर देने वाले एक्टर हैं. लेकिन साल 2004 में आई एक फिल्म में दोनों ने साथ काम किया. लेकिन 2 सुपरस्टार के होने के बाद भी ये फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. वो फिल्म थी श्रीदेवी स्टार फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’.
यूं तो श्रीदेवी हिट की गारंटी मानी जाने वाली एक्ट्रेस थीं, अक्षय भी करियर में कई हिट दे चुके थे. लेकिन आखिर कमी कहां रह गई थीं, जो 2 बड़े सुपरस्टार के फिल्म में होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी. दर्शकों ने भी जब फिल्म देखी होगी तो खुद ठगा सा महसूस किया होगा. फिल्म के सबसे बड़ी कमी रही कि फिल्म में क्लाइमैक्स के नाम पर पोस्टर दिखा दिया गया था और उसमें एक मैसेज दिखाकर दर्शकों को समझाने की कोशिश की गई थी. लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया था.
बजट के चलते नहीं शूट हुआ क्लाइमैक्स
दरअसल, श्रीदेवी और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को प्रोड्यूसर ने बीच में ही छोड़ दिया था. इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने अपने पुराने इंटरव्यू में कॉफी विद करण में किया था. बाद में बजट के चलते फिल्म की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा. ऐसे में फिल्म आधी से ज्यादा शूट की जाने के बाद भी अधर लटकी रह गई थी. फिर किसी तरह फिल्म को पूरा किया गया. लेकिन क्लाइमैक्स की जगह पर्दे पर एक पोस्टर दिखा दिया गया कि दोनों ने बदला पूरा कर लिया. इसके बाद श्रीदेवी और अक्षय कुमार पर्दे पर डांस करते हुए खुशी से झूमते हुए नजर आते हैं, मेकर्स का तिगड़म काम नहीं आया. दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया और फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
आज भी होगा अक्षय कुमार को मलाल
अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन कहीं ना कहीं इस फिल्म में काम करने का मलाल, अक्षय कुमार को आज भी होगा. आज वह ज्यादातर सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्मों में ही काम करते हैं. लेकिन एक ऐसी फिल्म जिसका क्लाईमैक्स भी नहीं शूट किया गया और उसे पर्दे पर दर्शकों के सामने रिलीज कर दिया गया. आज भले अक्षय कुमार इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. लेकिन कहीं ना कहीं आज उन्हें इस फिल्म में काम करने का मलाल जरूर होगा.
बता दें कि अक्षय कुमार और श्रीदेवी स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही ढेर हो गई थी. फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी कि अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी.