जालंधर 19 नवम्बर 2024 : जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एन.आई.टी. कालेज के नजदीक पड़ती नहर के समीप प्रवासी व्यक्ति ने अपने साथियों सहित निजी रंजिश के चलते युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। सूत्र बताते हैं कि हमलावरों के पास से भागते हुए एक पिस्टल भी जमीन पर गिर गया तथा जिसकी फोटो भी वायरल हो गई। सूत्र बताते हैं कि पिस्टल पुलिस ने कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने एक युवक को एन.आई.टी कालेज के नजदीक पड़ती नहर के पास तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया है। जब वह पहुंचे तो दोनों पक्ष वहां नहीं थे। मौके से 2 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार विधिपुर के पास पैट्रोल पम्प पर कार्य करने वाले प्रवीण जस्सल के बेटे राजेश जस्सल को घायलावस्था में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। राजेश निवासी विधिपुर व प्रवासी गोपी वासी विधिपुर की आपस में पुरानी रंजिश चल रही थी। राजेश अपने किसी दोस्त को मिलने आया था और इस बात की जानकारी गोपी को मिल गई। इस पर गोपी ने अपने साथियों सहित कार में सवार होकर एन.आई.टी. कालेज के पास उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि हमलावर जब वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे तो उनमें से एक हावर की पिस्टल सड़क पर गिर गई। पिस्टल वहीं छोड़ हमलावर मौके से फरार हो गए। एस.एच.ओ. थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह ने कहा कि हमले की जांच की जा रही है तथा जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्होंने 2 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। सड़क पर गिरी पिस्टल की फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया कि पिस्टल अगर गिरी है तो वह किस पक्ष की है।