Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में लगातार सात ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया और दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी बढ़त में बंद हुए।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में उछाल की वजह से निवेशकों ने आज राहत की सांस ली। इसके अलावा घरेलू निवेशकों की लगातार खरीदारी से भी इंडेक्स को समर्थन मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 77,548 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1100 अंक एक उछाल गया था। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली के चलते बढ़त सिमित हो गयी और सेंसेक्स 0.31% या 239.37 अंक बढ़कर 77,578.38 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.28% या 64.70 अंक चढ़कर 23,472.75 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
टॉप गेनर
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 3.55% उछलकर बंद हुआ। साथ ही टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और इंफोसिस सबसे अधिक लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज उछाल के कारण ?
1. निचले स्तरों पर वैल्यू खरीदारी और ब्लू-चिप शेयरों में एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एमएंडएम में तेजी की वजह से बाजार आज चढ़कर बंद हुआ।
2. घरेलू निवेशकों की लगातार खरीदारी से भी इंडेक्स को समर्थन मिला।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजीत मिश्र (एसवीपी, रिसर्च) ने बताया कि बाजार में उतार-चढ़ाव भरा सत्र रहा। बाजार हाल की गिरावट के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती बढ़त और सेशन के पहले हाफ में मजबूत बढ़त के बावजूद दूसरी हाफ में तेज बिकवाली ने लाभ को सिमित कर दिया।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 1,403.40 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,330.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए।