नई दिल्ली. वर्ल्ड नंबर वन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे. भारत के इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में बड़ौदा की कप्तान हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या करेंगे. पिछली बार की उप विजेता बड़ौदा की टीम हार्दिक की वापसी से मजबूत हो गई है. हार्दिक ने हाल में भारत को साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से दिलाने में अहम रोल निभाई थी. बड़ौदा की टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी है. हार्दिक की इस टूर्नामेंट में 8 साल बाद वापसी हो रही है. उन्होंने आखिरी बार इस टूर्नामेंट में 2016 में खेला था. इसके बाद से वह नेशनल टीम की प्रतिबद्धताओं की वजह से इसमें नहीं खेले.
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Tournament) की शुरुआत 23 नवंबर से हो रही है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जब आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेला था तब उन्होंने इंटरनेशलन क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 2018 में आखिरी बार खेला था. बीसीसीआई ने पिछले दिनों अपने खिलाड़ियों से खाली समय में घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था. इससे तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी सहमत थे. दोनों का कहना था कि घरेलू क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियों को फायदा होगा और वह अपने स्किल में निखार ला पाएंगे.
हार्दिक पंड्या टेस्ट नहीं खेलते
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने पिछले दिनों घरेलू क्रिकेट खेलने से आनाकानी की थी. जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें अपने सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया था. बीसीसीआई के इस कड़े रवैये के बाद ईशान और श्रेयस बाद में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. भारत को इस साल अब कोई लिमिटेड ओवर की इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेलनी है. पंड्या खाली समय में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलेंगे. बड़ौदा की टीम को ग्रुप बी में गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के साथ रखा गया है.
नंबर वन ऑलराउंडर बने हार्दिक पंड्या
आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या नंबर वन पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ नंबर वन की कुर्सी हासिल की. हार्दिक ने साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक दूसरी बार नंबर वन ऑलराउंडर बने हैं.