नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है. सुबह से ही कई फिल्मी सितारों भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो रहे हैं. अब तक अनुपम खेर, कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, फिल्ममेकर सुभाष घई जैसे कई दिग्गज वोट डाल चुके हैं. अब रकुल प्रीत, जैकी भगनानी और जॉन अब्राहम भी वोट डालकर अपना फैंस से अपील करते नजर आ रहे हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह से ही की जा रही है. अभिनेता सोहेल खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, प्रेम चोपड़ा, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा समते कई फिल्मी सितारे अपने अनमोल अधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. हाल ही में सोनू सूद और जॉन अब्राहम के भी वीडियोज सामने आए हैं. सबने वोटर्स से कीमती मत डालने की अपील की है.
रकुल ने पति जैकी संग वोट डालकर लोगों से की अपील
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी संग वोट डालने पहुंचीं. ‘डॉक्टर जी’एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह हमारी जिम्मेदारी है, हम यह नहीं कह सकते हैं कि हमारे पास समय नहीं है, आप अपने काम से समय निकालिए और वोट डालने जरूर जाइए। यह आपकी बड़ी जिम्मेदारी है. रकुल के पति और अभिनेता जैकी भगनानी ने अपनी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने यंगिस्तान (फिल्म) में भी यही कहा था कि वोट डालने जरूर जाइए.
मुंबई के शिक्षा भवन इलाके के पास हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने भी सभी से मतदान करने की अपील की है. अभिनेता ने कहा कि मतदान देश के लिए अहम है.अभिनेता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यह बहुत अहम है.
जॉन अब्राहम भी पोलिंग बुथ के बाहर वोट डालने के बाद एक फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए है. लगातार सेलेब्से के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं.
अभिनेता और सलमान खान के भाई सोहेल खान ने वोट अपील करते हुए कहा, ‘मैं बस यही चाहता हूं कि जो भी बांद्रा में आए वो उसे वैसे ही संभाले जैसा यह डिजर्व करता है. बांद्रा में लोग प्यार के साथ आते हैं और यहीं के होकर रह जाते हैं.’