नई दिल्ली. आईसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी कर दी है. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा को इसमें बड़ा फायदा हुआ है. वह आईसीसी मेंस टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले सूर्या तीसरे स्थान पर थे. लेकिन अब वे चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. तिलक वर्मा ने अब तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.
आईसीसी की नई रैंकिंग लिस्ट में तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर हैं. उनके 806 रेटिंग हैं. रैंकिंग जारी करने से पहले तिलक 72वें स्थान पर थे. यानी उन्हें 69 स्थान पर फायदा हुआ है. तिलक के यहां तक पहुंचने का कारण उनका टी20 में कमाल का प्रदर्शन रहा है, हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जड़ा था.
तिलक ने खेली थी धांसू पारी
चौथे टी20 मैच में 22 वर्षीय तिलक ने महज 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के जड़े जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने थे. इस मुकाबले में संजू सैमसन ने भी शतकीय पारी खेली थी. संजू और तिलक ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंदों पर शानदार साझेदारी निभाई थी. तिलक वर्मा इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 4 मैचों की टी20 सीरीज में 280 रन ठोके थे.