नई दिल्ली 28 नवंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो )-आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’, जो 2016 में रिलीज हुई थी, भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। इसमें आमिर ने रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के टाइटल ‘दंगल’ के पीछे सलमान खान का बड़ा योगदान था?
हाल ही में, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने यह खुलासा किया कि सलमान खान ने उन्हें ‘दंगल’ का टाइटल हासिल करने में मदद की थी। आमिर ने बताया कि टाइटल पहले से स्क्रिप्ट में था, लेकिन इसके अधिकार पुनीत इस्सर के पास थे। चूंकि सलमान और पुनीत अच्छे दोस्त थे, आमिर ने सलमान से संपर्क कर मदद मांगी। सलमान ने तुरंत पुनीत को फोन किया और दोनों के बीच मीटिंग करवाई, जिसके बाद टाइटल आमिर को मिल गया।
आमिर ने यह भी बताया कि उस समय सलमान अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ बना रहे थे, जो भी कुश्ती पर आधारित थी। हालांकि, सलमान ने सहयोग करते हुए ‘दंगल’ के टाइटल के अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
‘दंगल’ का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था और फिल्म में महावीर सिंह फोगाट की बेटियों, गीता और बबीता फोगाट, के संघर्ष और सफलता की कहानी दिखाई गई थी। फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने गीता और बबीता की भूमिकाएं निभाईं। यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में सुपरहिट रही और लगभग 1968 करोड़ रुपये का कारोबार कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया।