एडिलेड, 9 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर जोरदार वापसी की। पर्थ में मिली हार के बाद टीम को जोश हेजलवुड की चोट से बड़ा झटका लगा था, लेकिन मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। ‘साइड स्ट्रेन’ से उबर रहे हेजलवुड ने सोमवार को एडिलेड ओवल में दो पूरे स्पेल गेंदबाजी करने के बाद कहा कि अगले 24 घंटे उनके लिए बेहद अहम होंगे। इसी दौरान तय होगा कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं।
हेजलवुड चोट के कारण पिंक बॉल टेस्ट में नहीं खेल सके थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 10 विकेट से जीत लिया था। इससे उन्हें मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी का अभ्यास मिला। तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन में शुरू होगा।
जोश हेजलवुड ने पत्रकारों से कहा, “मेरे तीसरे टेस्ट में खेलने का फैसला अगले 24 घंटों में मेरी फिटनेस की प्रगति पर निर्भर करेगा। दो स्पेल गेंदबाजी करना काफी मददगार रहा, लेकिन अभी कुछ छोटी चीजों पर काम करना बाकी है। अगले दिन फिर से गेंदबाजी करना और यह तय करना जरूरी होगा कि मैं पूरी तरह तैयार हूं या नहीं।”
इस अनुभवी तेज गेंदबाज का साइड स्ट्रेन से जुड़ा पुराना अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि अगर एडिलेड टेस्ट इस सीजन का आखिरी मैच होता, तो वह इसमें खेलने का जोखिम जरूर उठाते।
हेजलवुड ने आगे कहा, “यह सामान्य साइड स्ट्रेन जैसा नहीं है, जिससे मैं पहले जूझ चुका हूं। इसी वजह से हमने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया। अगर यह गर्मियों के सत्र का आखिरी मैच होता, तो शायद मैं इसमें खेलता।”
सारांश – ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीतकर जोरदार वापसी की, लेकिन जोश हेजलवुड की चोट टीम के लिए चिंता का विषय बनी रही। ‘साइड स्ट्रेन’ से उबर रहे हेजलवुड ने दो स्पेल गेंदबाजी करने के बाद कहा कि अगले 24 घंटे उनके तीसरे टेस्ट में खेलने का फैसला करेंगे।
हेजलवुड पिंक बॉल टेस्ट में नहीं खेल सके थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता। उन्होंने कहा कि फिटनेस की प्रगति पर ध्यान देना और जोखिम से बचना जरूरी है। अगर यह सीजन का आखिरी मैच होता, तो वह खेलने का प्रयास जरूर करते। तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन में शुरू होगा।