मुल्लांपुर दाखा, 10 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) : थाना दाखा क्षेत्र के गांव बनियेवाल के नंबरदार संत सिंह दोपहर के समय अपनी आटा चक्की के बाहर बिस्तर पर लेटे हुए थे, तभी दो मोटरसाइकिल सवार, जो तेजधार हथियारों से लैस थे, उनके पास पहुंचे। उन्होंने नंबरदार को धमकाते हुए उनके कुर्ते से 20 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।