जयपुर 13 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) – राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ट्रेनी थानेदारों में से 16 को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने इन 16 आरोपी ट्रेनी थानेदारों को जमानत दे दी है. इस केस के कुछ आरोपियों को पहले जमानत मिल गई थी. हाईकोर्ट ने नकल कराने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अभी भी आरोपी कई ट्रेनी थानेदार जेल में बंद हैं. इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है.

हाईकोर्ट से गुरुवार को जमानत मंजूर होने वाले आरोपियों में विवेक भांभू, श्रवण कुमार बिश्नोई, रेणु कुमारी, नरेश कुमार, अजय बिश्नोई, नारंगी कुमारी, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार बगड़िया, दिनेश बिश्नोई, मालाराम, सुभाष बिश्नोई, प्रियंका कुमारी, राकेश, मंजू देवी, सुरजीत सिंह यादव और गोपीराम जांगू शामिल है. हाईकोर्ट जस्टिस गणेशराम मीणा की एकलपीठ ने इनकी जमानत याचिका मंजूर की है. लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले में नकल कराने के आरोपी सुरेश साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

परीक्षा को रद्द करने की मांग जोरशोर से उठ रही है
सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद एसआईटी की लिडिंग जांच एजेंसी एसओजी ने कई चरणों में दर्जनों नकलची थानेदारों को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी और अन्य स्थानों से गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था. इस परीक्षा में बड़े स्तर पर हुई धांधली के बाद इसे रद्द करने की मांग भी जोरशोर से उठ रही है. इसको लेकर कई बार धरने-प्रदर्शन हो चुके हैं. वहीं सरकार ने भी इस परीक्षा को रद्द करने या नहीं करने का फैसला करने के लिए पांच मंत्रियों की कमेटी गठित कर रखी है.

आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं
पेपर लीक केसेज की जांच कर रही एसआईटी ने इस परीक्षा के अलावा रीट और अन्य परीक्षाओं का पेपर लीक करने के आरोपियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की थी. अभी भी इन परीक्षाओं में चयनित हुए कई अभ्यर्थी एसआईटी के राडार पर हैं. इन परीक्षाओं में नकल करने वालों के साथ ही नकल कराने वाले गिरोह के कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं. वहीं कई अभी फरार है. पुलिस ने उन पर इनाम घोषित कर रखा है. एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस में भर्ती एजेंसी राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो पूर्व सदस्य भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *