IndiGo new codeshare connections to US 16 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) – : अगले कुछ दिनों में आप टिकट तो इंडिगो का बुक कराएंगे, पर सफर शानदार विदेशी एयरलाइंस से करेंगे. दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस ने अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए अब टर्किश एयरलाइंस से हाथ मिलाया है. टर्किश एयरलाइंस के साथ हुए समझौते के तहत इंडिगो अब अमेरिका के विभिन्न शहरों के लिए अपने कोड शेयर करेगी. इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के बीच अमेरिका के जिन चार शहरों के लिए कोड शेयर किए जा रहे हैं, उन शहरों में ह्यूस्टन (IAH), अटलांटा (ATL), मियामी (MIA) और लॉस एंजिल्स (LAX) शामिल हैं.
इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के नए कोड शेयर 18 दिसंबर से लागू हो जाएंगे. नए कोडशेयर लागू होने के बाद इंडिगो अमेरिका के नौ अगल-अलग डेस्टिनेशन्स को अपने फ्लाइट नेटवर्क से जोड़ सकेगा. साथ ही, व्यापार और पर्यटन के लिहाज से पैसेंजर्स को यात्रा के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए जा सकेंगे. साथ ही, आने वाल समय में इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस दुनिया के 43 अगल अगल डेस्टिनेशन के लिए अपने फ्लाइट कोड शेयर करेंगे.
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने बताया कि फिलहाल इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस ह्यूस्टन, अटलांटा, मियामी और लॉस एंजिल्स के लिए कोड शेयर किए हैं. चारों डेस्टिनेशन के लिए कोड शेयर इस्तांबुल एयरपोर्ट से प्रभाव में आएंगे. ये कोडशेयर प्रभावी होते ही इंडिगो का फ्लाइट नेटवर्क अमेरिका के पांच शहरों से बढ़कर नौ शहरों तक पहुंच जाएगा. इन शहरों में न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, बोस्टन, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के नाम भी शामिल हैं.