नई दिल्ली 17 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) . मशहूर फिल्ममेकर एटली कुमार हाल ही में ‘बेबी जॉन’ को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. इसमें वरुण धवन और कार्ति सुरेश नजर आएंगे. शो में एटली ने जमकर मजाक-मस्ती की और उसी दौरान फिल्ममेकर से कपिल शर्मा ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कॉमेडियन की आलोचना शुरू कर दी. अब इस मामले में कपिल शर्मा ने रिएक्शन दिया है और साथ ही नफरत न फैलाने की बात कही है.
कपिल शर्मा ने एक सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. पोस्ट में लिखा था कि कपिल शर्मा ने एटली के लुक्स का मजाक उड़ाया? एटली ने बॉस की तरह जवाब दिया लुक्स से नहीं, दिल से जज करो. यूजर ने पोस्ट में कपिल शर्मा के शो पर एटली की बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है. पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, ‘डियर सर, क्या आप प्लीज मुझे बता सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में कब और कहां लुक्स के बारे में बात की है? सोशल मीडिया पर प्लीज नफरत मत फैलाइए, धन्यवाद.
कपिल के इस सवाल पर भड़के यूजर्स
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के वीडियो में कपिल और एटली की बातचीत देखने को मिलती है. कपिल, एटली से पूछते हैं, ‘एटली सर, आप वाकई बहुत यंग हैं और आप इतने बड़े निर्माता, निर्देशक बन गए हैं. क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से पहली बार मिलने गए हों और उन्हें लगा ही न हो कि आप एटली हैं? उन्होंने पूछा हो कि एटली कहां है?.’
एटली ने दिया था शानदार जवाब
इसके जवाब में एटली ने कहा कि, ‘एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गय हूं. मैं इसका जवाब देने की कोशिश करूंगा. मैं वास्तव में एआर मुरुगदास सर का बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म को प्रोड्यूस किया था. उन्होंने मुझसे एक स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं और क्या मैं इसके काबिल हूं या नहीं. लेकिन उन्हें मेरी कहानी सुनाने का तरीका पसंद आया. मुझे लगता है कि दुनिया को यह देखना चाहिए, हमें किसी को रूप से नहीं, बल्कि दिल से जज करना चाहिए’.