नई दिल्ली 17 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में एक बैग लेकर पहुंचीं. उस बैग पर सबकी नजर टिक गई. उस पर लिखा था पेलेस्टाइन यानी फिलिस्तीन. प्रियंका की उसी बैग को लेकर भारत में सियासी घमासान मचा है. मगर उसी ‘फिलिस्तीन’ लिखे बैग पर प्रियंका गांधी के लिए पाकिस्तान से तारीफ आई है. जी हां. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग ले जाने पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने उनकी सराहना की है.
पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने एक्स पर पोस्ट में प्रियंका की तारीफ की और खूब आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं?’ उन्होंने कहा, ‘प्रियंका गांधी ने विरोधियों के सामने डटकर मुकाबला किया है. ये शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई. थैंक्यू’
फवाद चौधरी की यह प्रशंसा भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी के इस कदम को ‘तुष्टिकरण’ बताए जाने के बाद आई है. भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तो प्रियंका को ‘राहुल गांधी से भी बड़ी आपदा’ करार दिया.
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए सोमवार को एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची थीं, जिस पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ था.. वह कई मौकों पर गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं. उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन’ (फिलिस्तीन) लिखे होने के साथ फलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे.
हैंडबैग मुद्दे पर वायनाड की सांसद पर निशाना साधते हुए भाजपा के लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर ने आश्चर्य जताया कि वह क्या संदेश देना चाहती थीं. उन्होंने दावा किया, ‘प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोला, लेकिन फिलिस्तीन लिखा बैग के साथ एक फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं.’ भाजपा नेताओं की ओर से इस हैंडबैग का मुद्दा उठाने के बारे में पूछे जाने पर, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उन्हें बताएं कि उन्हें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों – हिंदुओं और ईसाइयों – पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ करना चाहिए। बांग्लादेश सरकार से बात करें और इन्हें रोकें.’