Vacation Travel Plan 17 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) : यदि आप सर्दियों की छुट्टियों में विदेश के इस शहर घूमने का प्‍लान तैयार कर रहे हैं, तो कुछ बातें आपके लिए जान लेना बहुत जरूरी हैं. अब आपने इन बातों को जरा भी नजरअंदाज किया तो आपके सपनों पर पानी तो फिरेगा ही, साथ ही लाखों रुपयों घर बैठे बर्बाद हो जाएंगे. जी हां, बीते दिनों विदेश में छुट्टियां प्‍लान कर रहे कुछ लोगों के साथ ऐसा ही हुआ है. एक गलती की वजह से उनको अपनी छुट्टियां न केवल घर में ही बितानी पड़ी, बल्कि लाखों रुपए बर्बाद हो गए.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं यूनाइटेड अरब अमीरात के शहर दुबई की. बीते दिनों दुबई ने अपने वीजा के नियमों को लेकर काफी सख्‍ती कर दी है. इस सख्‍ती की वजह से वीजा रिजेक्‍शन रेट में तेजी से बढ़ोत्‍तरी हुई है. पहले जहां 100 में से एक या दो वीजा रिजेक्‍ट होते थे, वहीं अब पांच से छह वीजा रिजेक्‍ट किए जा रहे हैं. इन वीजा रिजेक्‍शन की वजह कुछ ऐसे ऐसी बातें हैं, जिन्‍हें अभी तक बताना जरूरी नहीं समझा जाता है. लेकिन अब यही कुछ बातें वीजा रिजेक्‍शन की वजह बन रहे हैं.

वहीं, यदि आपका वीजा रिजेक्‍ट हुआ तो वीजा फीस, एयर टिकट, होटल बुकिंग के लिए दिया गया लाखों रुपया पल भर में बर्बाद हो जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी वजह हैं, जिनके चलते वीजा रिजेक्‍ट किए जा रहे हैं. तो पहली वजह है आपका रिटर्न टिकट और दूसरा है रुकने के ठिकाना. दरअसल, दुबई ने रिटर्न टिकट की जानकारी देना अब अनिवार्य कर दिया है. यदि आप अपने वीजा एप्लीकेशन के साथ रिटर्न टिकट अपलोड नहीं करते हैं, तो आपका वीजा रिजेक्‍ट हो जाएगा.

अभी तक रिटर्न टिकट वीजा एप्‍लीकेशन के साथ अपलोड करना अनिवार्य नहीं था. एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर के कहने पर ही आपको रिटर्न टिकट दिखाना होता था. इसके अलावा, अब आपको अनिवार्य तौर पर यह बताना होगा कि आप दुबई में कहां रुक रहे हैं. यदि आप होटल में रुक रहे हैं तो आपको बार कोड के साथ बुकिंग एक्‍नॉलेजमेंट भी वीजा एप्लीकेशन भी अपलोड करना होगा. यदि आप अपने किसी रिश्‍तेदार के यहां रुक रहे है तो उनका नाम, पता, रेजिडेंसियल परमिट संबंधी जानकारियां उपलब्‍ध करानी होंगी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *