अमृतसर 18 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारत-पाक बार्डर पर नशा तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में छह करोड़ रुपए के कीमत की हैरोइन व दो मिनी पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किए हैं। 

जानकारी के अनुसार एक ड्रोन सीमावर्ती गांव कोट रजादा में हैरोइन के पैकेट के साथ पकड़ा है, जबकि दूसरी ड्रोन सीमावर्ती गांव दाउके के इलाके में हैरोइन के पैकेट के साथ पकड़ा गया है। यह ड्रोन किसने मंगवाए और किसने भेजे फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *