सोनीपत 20 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) –. हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार अलसुबह  दो अलग-अलग गांव में एनआईए की टीमों छापेमारी के लिए पहुंची. टीम की चार गाड़ियों में पहुंची टीम के सदस्यों ने कई घंटे तक दोनों के घरों में कागजात और परिवार के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान परिवार के लोग सोए ही थी कि दरवाजे पर जांच एंजेसी ने दस्तक दी. टीम को देखकर हड़कंप मच गया और सभी हैरान रह गए. औद्योगिक क्षेत्र बड़ी थाना पुलिस की टीम में एनआईए की टीम मौजूद रही. परिवार के सदस्य और ग्रामीणों की तरफ से मीडिया को इस मामलों से दूर रखा जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह पहले गांव  शहजादपुर और उसके बाद गांव भूर्री में में एनआईए की टीम में पहुंची . गांव शहजादपुर में एक किरयाना की दुकान चलाने वाले दीपांशु नाम के शख्स के घर टीम ने दस्तक दी. दीपांशु का भाई हिमांशु गुरुग्राम में बैंक में नौकरी करता है. इसके बाद टीम गांव भूरी में पूर्व सरपंच प्रेम आवास पर रेड डाली. यहां पर रहने वाला योगेश गुरुग्राम में काम करता है और उसके पास बेनामी संपत्ति होने की सूचना थी. वही, गांव शहजादपुर में लखनऊ से एनआईए की टीम पहुंची, जिसने हिमांशु पुत्र जयप्रकाश के घर पर रेड की. यहां भी जानकारी मिली है कि हिमांशु भी एक तरह से लग्जरी जीवन जीता था. खाते में भी करोड़ों की संपत्ति होने की जानकारी मिली है. 

रंगदारी के मामले बढ़ने लगे हैं

सूत्रों के हवाले से खबर यह भी मिल रही है कि जिस तरीके से सोनीपत वह आसपास के क्षेत्र में व्यापारियों से रंगदारी मांगने  के मामले अलग-अलग बदमाशों की गैंग के सामने आए हैं और गैंग के सदस्य अपने जानकारी के खातों में रुपए ट्रांसफर करवाते थे. फिलहाल, एनआईए की टीम दोनों के घरों पर जांच कर रही है. वही, हवाला के तौर पर भी रुपए खातों में ट्रांसफर करने की बातें सामने आ रही है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *