Bollywood Top Richest Actor 2024:  बॉलीवुड की बात हो तो कुछ अभिनेताओं का नाम जरूर लिया जाता है. ये सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. फिल्मों से कई रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा अमीर कौन-सा सितारा है, शाहरुख खान या सलमान खान? दोनों ही भारत के टॉप अमीर सितारों की लिस्ट में आते हैं. एक लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, तो दूसरे अभिनेता ने भी टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई है. आइए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ.

कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर अभिनेता?
हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता हैं शाहरुख खान. उनकी नेटवर्थ 7,300 करोड़ रुपये है. जबकि सलमान खान की नेटवर्थ 2,900 करोड़ है. दोनों सितारों की नेटवर्थ में 4400 करोड़ का अंतर है.

शाहरुख खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मालिक हैं. उनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती है, फिर चाहे पठान हो या जवान. शाहरुख खान का मुंबई में आलीशान महल जैसा घर है, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये की बताई जाती है. अभिनेता के पास रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास है. सिर्फ भारत ही नहीं शाहरुख खान के पास दुबई और लंदन में भी प्रॉपर्टी है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *