जयपुर 30 दिसंबर 2024 (भारत बानी ब्यूरो ) -. राजस्थान में भजनलाल सरकार की ओर से खत्म किए गए 9 जिलों के बाद अब लोगों का आक्रोश फूटने लग गया है. बंद, धरने-प्रदर्शन, ज्ञापन और रैलियों का दौर शुरू होने लग गया है. इसके तहत आज सांचौर बंद का आह्वान किया गया है. बंद के आह्वान का यहां व्यापक असर रहा. वहीं अनूपगढ़ में आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने महापड़ाव डाल दिया है. प्रदेश के अन्य इलाकों में इस फैसले के खिलाफ विरोध की आग भड़क रही है. इस बीच सरकार ने 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में नए बनाए गए 17 में से 9 जिले खत्म कर दिए हैं. इनमें सांचौर और अनूपगढ़ जिला भी शामिल हैं. इन जिलों के साथ बनाए गए तीनों संभाग पाली, सीकर और बांसवाड़ा को भी समाप्त कर दिया गया है. भजनलाल सरकार के इस फैसले के बाद जिन नौ जिलों को खत्म किया गया है वहां लोग गुस्से में है. भजनलाल सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस पहले ही बड़े आंदोलन का ऐलान कर चुकी है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है.

जालोर बंद को व्यापारियों ने दिया समर्थन

जालोर से तोड़कर बनाए गए सांचौर जिले को खत्म करने के बाद आज जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से सांचौर बंद का आह्वान किया गया. उसके बाद बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे. दोपहर होते-होते यहां ग्रामीण इलाकों से भी लोगों का आना शुरू हो गया. समिति की ओर से सांचौर मुख्यालय पर महापड़ाव शुरू किया गया है. सरकार के फैसले का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि लंबे संघर्ष के बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से जिला मिला था. उसे ही सरकार ने खत्म कर दिया.

अनूपगढ़ में भड़क उठा लोगों का गुस्सा
जिलों को खत्म करने की यह आग केवल सांचौर तक ही सीमित नहीं है बल्कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी भड़क रही है. भजनलाल सरकार के फैसले की चपेट में आए अनूपगढ़ जिले के लोगों का गुस्सा भी भड़क उठा है. उन्होंने भी वहां कलेक्टर कार्यालय के सामने पड़ाव डाल दिया है. इसमें अनूपगढ़, घड़साना, रावला और 365 हेड के ग्रामीण भी शामिल हैं. उन्होंने भजनलाल सरकार से अनूपगढ़ को जिला बनाए रखने की मांग की है. धरने को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. वहीं अनूपगढ़ जिला निरस्त होने का नोटिफिकेशन जारी होते ही प्रशासन ने पैकिंग शुरू कर दी है. अनूपगढ़ से सरकारी फाइलों को पैक कर श्रीगंगानगर भेजा जाएगा.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *