मोगा 2 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: मोगा के गांव चड़िक के रहने वाले ई-रिक्शा में सवार 13 साल के बच्चे की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। 

जानकारी देते हुए मृतक गुरमनजोत सिंह के भाई ने कहा के वह आपने पिता के साथ ई रिक्शा में बैठ कर गांव चड़िक जा रहा था आगे से ट्रैक्टर-ट्राली बैक हो रही थी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिस से ई-रिक्शा पलट गया और गुरमनजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई कार चालक मौके से फरार हो गया।

जांच अधिकारी ने कहा के हमें सूचना मिली थी कि चड़िक रोड पर एक्सीडैंट हुआ है हम सरकारी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उक्त हादसे में ई-रिक्शा में सवार आपने पिता के साथ गुरमनजोत की मौत हो गई है। मामले को लेकर पड़ताल जारी है तथा बनती करवाई की जाएगी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *