नई दिल्ली 6 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – : जवान धड़कनों के लिए थाईलैंड घूमने और मौड-मस्ती करने का सबसे बेहतर डेस्टिनेशन है. भारत से भी लोग थाईलैंड खूब जाते हैं. स्पेन की भी एक लड़की थाईलैंड मौज-मस्ती करने के लिए गई. वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड पहुंची थी. 22 साल की स्पैनिशन लड़की को नहीं पता था कि थाईलैंड की मौज-मस्ती उसके लिए भारी पड़ जाएगी. जी हां, थाईलैंड में 22 साल की स्पेनिश टूरिस्ट की हाथी ने ही जान ले ली. यह हादसा एलिफैंट केयर सेंटर पर हुआ. जब लड़की हाथी संग नहा रहा थी और उसे भी नहला रही थी, तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसका बॉयफ्रेंड भी मौजूद था.
स्पेनिश अखबार ‘एल मुंडो’ और ‘एल पाइस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की नॉर्थवेस्ट स्पेन के वेलाडोलिड की रहने वाली थी. 22 साल की ब्लैंका ओजंगुरेन गार्सिया 3 जनवरी को ‘कोह याओ एलिफेंट केयर’ में एक हाथी को नहला रही थीं. तभी हाथी ने अपने दांत से उन्हें घायल कर दिया. बाद में उनकी मौत हो गई. गार्सिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ साउथवेस्टर्न थाईलैंड के याओ याई द्वीप घूमने आई थीं. अभी तक उनकी चोटों की ज्याजा डिटेल सामने नहीं आई है. अभी यह भी नहीं पता है कि बॉयफ्रेंड घायल हुआ है या नहीं.
क्या करती थी लड़की
दरअसल, गार्सिया स्पेन के पैम्प्लोना में यूनिवर्सिटी ऑफ नवरा में पांचवें वर्ष की छात्रा थीं. कानून और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही थीं. अपनी पढ़ाई के सिलसिले में वह ताइवान में एक यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग ले रही थीं. यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर उनकी दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया है.
कैसे गई लड़की की जान
बताया गया कि गार्सिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड घूमने गई थी. वहां वह खूब मौज-मस्ती कर रही थी. हाथियों के साथ नहाना और उसे नहलाना थाईलैंड में आम पर्यटन एक्टिविटी है. इसलिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ पानी में गार्सिया हाथियों संग नहाने और नहलाने के लिए उतरी थी. मगर उसे कहां पता था कि यह उसकी जान ही ले लेगी. पहले तो वह हाथियों संग खूब मस्ती की. नहाई और नहलाई. मगर अचानक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. उसकी दांत से गार्सिया बुरी तरह घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यहां बताना जरूरी है कि थाईलैंड में हाथियों की आबादी काफी ज्यादा है. राष्ट्रीय उद्यान विभाग का अनुमान है कि 4,000 से ज्यादा जंगली हाथी इसके अभयारण्यों, पार्कों और प्रकृति जगहों में रहते हैं. इसके अतिरिक्त, लगभग 4,000 पालतू हाथी हैं, जिनका उपयोग मुख्य रूप से पर्यटकों के शो में किया जाता है.