नई दिल्ली 6 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. बॉलीवुड की ‘क्वीन’ यानी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का नया ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है. इस बीच दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म से जुड़ी खास झलक फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कंगना रनौत प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए कैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह दिखने लगती हैं.

अनुपम खेर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंगना रनौत मेकअप करवाती नजर आ रही हैं. इस मूवी में वह देश की पूर्व प्रधानंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी, जिसके लिए प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए उनका लुक तैयार किया गया है. मेकअप के दौरान वह देखते ही देखते इंदिरा गांधी की तरह नजर आने लगती हैं.

कंगना रनौत का वीडियो हुआ वायरल
कंगना रनौत का वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ‘शानदर, कंगना रनौत बनीं भारत की सबसे ताकतवर महिला इंदिरा गांधी! ऑस्कर विजेता प्रोस्थेटिक्स और मेकअप आर्टिस्ट डीजे मालिनोव्स्की की काबिलियत से इस अद्भुत बदलाव को देखिए, जिसे पहले ही खूब सराहा जा चुका है.’ कंगना रनौत का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

इस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’ फिल्म
अनुपम खेर ने आगे लिखा, ‘कंगना रनौत के डायरेक्शन में तैयार फिल्म हमें स्वतंत्र भारत के इतिहास के सबसे काले दौर में वापस ले जाता है.’ मालूम हो कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे सितारे नजर आएंगे.

चर्चा में रहा अनुपम खेर का ये पोस्ट
इससे पहले अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि शो से ठीक पहले कलाकारों के साथ क्या होता है? फ्रेम में खेर के साथ रिकी केज और अन्य कलाकार भी नजर आए थे. अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘शो से ठीक पहले, यहां एक झलक कि कलाकारों के साथ क्या होता है, इससे ठीक पहले कि वे दुनिया को जीतने के लिए मंच पर उतरें. इसे महान कलाकारों का मानवीय पक्ष कहा जाता है. दिल्ली में एक इवेंट में इन अद्भुत अंतरराष्ट्रीय भारतीय कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला. इन कलाकारों के साथ मंच साझा करना मेरे लिए खुशी, आनंद और सम्मान की बात थी. जय हो.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *