नई दिल्ली 6 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने एक लंबे अरसे तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है, लेकिन एक समय ऐसा था जब मेकर्स उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहते थे. यहां तक कि बॉलीवुड के गलियारों में माधुरी ‘पनौती’ के नाम से बदनाम थीं. फिल्म मेकर्स का मानना था कि वो जिस भी फिल्म में होती हैं, वो फ्लॉप हो जाती है. दो फिल्मों में माधुरी दीक्षित के साथ काम कर चुके डायरेक्टर इंदर कुमार ने इस बात का खुलासा किया.
इंदर कुमार ने सिद्धार्थ कन्नन को उनके यूट्यूब चैनल के लिए दिए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित संग काम करने के अपने अनुभव को साझा किया. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे ‘धक धक गर्ल’ को फिल्म में कास्ट करने से पहले सभी ने उन्हें सचेत किया था. इंडस्ट्री के कई दिग्गजों का मानना था कि माधुरी दीक्षित ‘पनौती’ हैं.
इंदर कुमार ने माधुरी दीक्षित पर जताया भरोसा
डायरेक्टर कहते हैं, ‘मैंने जब उसे आमिर खान के साथ ‘दिल’ में साइन किया था, तब तक तो फिर भी सब ठीक था. लेकिन जब मैंने माधुरी दीक्षित को ‘बेटा’ के लिए साइन किया तो हर कोई कहने लगा, ‘पागल हो गया है क्या?’. उस वक्त एक इंटरव्यू आया था जिसमें माधुरी को पनौती बताया जा रहा था, लेकिन फिर भी मैंने उनके साथ ‘दिल’ और ‘ बेटा’ की शूटिंग शुरू कर दी थी’.
2 फिल्मों ने बदली इमेज
उनके मुताबिक ‘तेजाब’ की रिलीज के बाद से माधुरी दीक्षित की ‘बेचारी, फ्लॉप’ इमेज बदल गई थी. इस फिल्म की सफलता ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. दिसंबर 1988 में ‘तेजाब’ की सफलता के बाद ही एक्ट्रेस की फिल्म ‘राम लखन’ रिलीज हुई थी जो उनकी दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म रही. इंदर कुमार कहते हैं कि 6 महीने के अंदर ही माधुरी सुपरस्टार बन गई थीं, लेकिन उनमें कोई बदलाव नहीं आया. वो आज भी सबसे डाउन टू अर्थ एक्ट्रेस हैं.