नई दिल्‍ली 6 जनवरी 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -. गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्‍तान को आखिर सहारा मिल गया. कटोरा लेकर भटक रहे पड़ोसी देश को आखिर विश्‍व बैंक ने कर्ज देने पर सहमति जता दी है. विश्‍व बैंक ने पाकिस्तान के लिए 20 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 1.70 लाख करोड़ रुपये) के सांकेतिक ऋण पैकेज को मंजूरी देने पर हामी भर दी है. 14 जनवरी को इस अंतिम फैसला किया जाएगा और अप्रूवल मिलने के बाद अगले 10 साल तक पाकिस्‍तान को 20 अरब डॉलर का कर्ज दिया जाएगा.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने सरकारी दस्‍तावेजों के सहारे बताया है कि विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं को राजनीतिक बदलावों से बचाएगी और छह लक्षित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी. ‘पाकिस्तान देश भागीदारी ढांचा 2025-35’ नामक इस कार्यक्रम का उद्देश्य सबसे उपेक्षित, लेकिन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सामाजिक संकेतकों में सुधार करना है. विश्व बैंक बोर्ड द्वारा 14 जनवरी को इस कर्ज को मंजूरी दी जानी है, जिसके बाद दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर इस्लामाबाद आ सकते हैं

क्‍यों दिया जाएगा कर्ज
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्‍व बैंक पाकिस्‍तान को राजनीतिक रूप से स्थिर रखने और वहां सालों से अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए यह फंडिंग कर रहा है. 20 अरब डॉलर की रकम को 10 साल में किस्‍तों में दिया जाएगा. पाकिस्‍तान पहला ऐसा देश है, जिसे विश्‍व बैंक ने 10 साल के लिए इतना बड़ा लोन देने की बात कही है.

कैसे मिलेगा इतना बड़ा लोन
पाकिस्‍तान को मिलने वाले कुल 20 अरब डॉलर के लोन में से 14 अरब डॉलर का हिस्‍सा विश्‍व बैंक की शाखा इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA) की ओर से दिया जाएगा, जबकि 6 अरब डॉलर का कर्ज इंटरनेशनल बैंक फॉर रीकंस्‍ट्रक्‍शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) की ओर से दिया जाएगा. कर्ज का पैसा कैसे और कहां खर्च किया जाएगा, विश्‍व बैंक इसबी निगरानी भी करेगा. इन पैसों को बच्‍चों के विकास, गरीबी से निपटने, जलवायु परिवर्तन से पार पाने और उत्‍पादकता बढ़ाने में खर्च किया जाएगा.

20 अरब डॉलर का और लोन लेगा
पाकिस्‍तान सरकार को जहां विश्‍व बैंक की ओर से 20 अरब डॉलर का लोन दिया जा रहा है, वहीं प्राइवेट सेक्‍टर भी 20 अरब डॉलर का लोन विश्‍व बैंक की अन्‍य शाखाओं से लेने का प्‍लान बना रहा है. यह लोन विश्‍व बैंक की दो अन्‍य संस्‍थाओं इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेश (IFC) और मल्‍टीलैटरल इन्‍वेस्‍टमेंट गारंटी एजेंसी (MIGA) के जरिये लिया जाएगा. इसका मतलब हुआ कि पाकिस्‍तान को विश्‍व बैंक की ओर से कुल 40 अरब डॉलर का कर्ज मिलेगा.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *